देवरिया, 14 जुलाई (हि.स.)। तीन दिवसीय 60वीं गोरखपुर जोन की अंतरजनपदीय पुलिस तैराकी एवं क्रॉस कंट्री (महिला-पुरुष) प्रतियोगिता 2022 का भव्य शुभारम्भ स्व.रविन्द्र किशोर शाही स्पोर्ट्स स्टेडियम में आज से शुरू हुआ। शुभारम्भ मुख्य अतिथि अपर पुलिस अधीक्षक राजेश सोनकर ने सभी जनपदों के टीम मैनेजर से परिचय प्राप्त किया ।
50 मीटर फ्री स्टाइल पुरुष वर्ग में 18 खिलाड़ियों के बीच 3 राउंड हिट के तहत कुल 6 तैराकों का चयन फाइनल प्रतियोगिता के लिया गया। जिसमें देवरिया के अवनीश यादव, सिद्धार्थनगर के राजेश यादव, कुशीनगर के धनन्जय राय व सभाजीत सिंह, महराजगंज के ओम प्रकाश यादव एवं गोरखपुर के रमानिवास यादव का चयन हुआ।
दूसरी तरफ 50 मीटर फ्री स्टाइल महिला संवर्ग में कुशीनगर की निकिता मिश्रा प्रथम, बहराइच की निर्मला द्वितीय एवं कुशीनगर की मन्नू सिंह तृतीय स्थान पर रही। 50 मीटर बैक स्ट्रोक के 2 राउंड हिट में कुशीनगर से दुर्गेश कुमार शर्मा, देवरिया से राजनारायण यादव, संतकबीरनगर से आबदीन अंसारी, महराजगंज से ओमप्रकाश यादव एवं सिद्धार्थनगर से राजा राम का चयन फाइनल के लिया हुआ। वही 50 मीटर बैक स्ट्रोक महिला संवर्ग में संतकबीरनगर की रुचि खरवार विजयी रहीं । आज 50 मीटर फ्री स्टाइल एवं 50 मीटर बैक स्ट्रोक की प्रतियोगिता सम्पन्न हुई। प्रतियोगिता में जोन के 9 जनपदों से 29 पुरुष एवं 19 महिला खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में देवरिया, गोरखपुर, कुशीनगर, महराजगंज, संतकबीरनगर, बस्ती, गोंडा, बहराइच, सिद्धार्थनगर की टीमों ने प्रतिभाग किया।
प्रतियोगिता को सम्पन्न कराने हेतु निर्णायक की भूमिका में बेसिक शिक्षा विभाग से गंगतेश्वर सिंह, संजीव कुमार दुबे, विवेकानन्द शर्मा, तैराकी कोच हेमन्त कुमार, संध्या कन्नौजिया, सूर्यांश कुमार, राज रोहित सैनी एवं नितेश कुशवाहा रहे। इस दौरान सीओ सिटी श्रेयश त्रिपाठी, सीओ लाइन विनय कुमार यादव, सीओ प्रशिक्षु अंशुमान श्रीवास्तव, प्रतिसार निरीक्षक पंकज सिंह, एसआई राजगोपाल तिवारी, एसआई रामदास यादव, एसआई गुलाब सिंह, एसआई प्रतिराम गुप्ता, हेड पीटीआई राजनारायण यादव, पीटीआई सुनील यादव, पीटीआई वीरेन्द्र पुलिस कर्मी उपस्थित रहे।