Arvind Panagariya:अरविंद पनगढ़िया ने प्रधानमंत्री मोदी से की मुलाकात

नई दिल्ली, 14 जुलाई (हि.स.)। नीति आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष अरविंद पनगढ़िया ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की।

कोलंबिया विश्वविद्यालय के प्रोफेसर अरविंद पनगढ़िया ने मुलाकात की जानकारी साझा करते हुए ट्वीट किया कि प्रधानमंत्री मोदी से मिलना और उन्हें सुनना हमेशा स्फूर्तिदायक होता है। उन्होंने मुझे गति-शक्ति और कई अन्य पहलों के माध्यम से होने वाले परिवर्तन के बारे में बताया। हमने कई नीतिगत मुद्दों पर भी चर्चा की। धन्यवाद प्रधानमंत्री जी!