बक्सर, 13 जुलाई (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को बिहार के बक्सर पहुंचे। वह यहां उप्र सरकार में परिवहन राज्यमंत्री दयाशंकर सिंह के पिता की श्रद्धांजलि सभा में शामिल हुए। उन्होंने सिंह के पिता के चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित किया। जिले के छोटकाराजपुर गांव स्थित मंत्री के आवास पर पहुंचे मुख्यमंत्री योगी ने परिवार के लोगों से मिलकर उन्हें सांत्वना दी।
उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार में मेरे सहयोगी, मंत्री दयाशंकर सिंह के बक्सर स्थित निवास पर उनके स्व. पिता जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि देने के लिए आया था।
मुख्यमंत्री योगी के आगमन को लेकर जिले में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। उप्र पुलिस के साथ बिहार पुलिस चप्पे-चप्पे पर तैनात थी। दोपहर तीन बजे मुख्यमंत्री योगी का हेलीकॉप्टर गांव में बने हेलीपैड पर उतरा। वे अकेले ही मंत्री दयाशंकर सिंह के घर आए थे। योगी 25 मिनट तक यहां रुके।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का कार्यक्रम तय होने के बाद से ही बक्सर एएसपी श्रीराज तथा एसडीओ कुमार पंकज के साथ स्थानीय प्रशासन तैयारी में जुट गया था। उप्र के मुख्यमंत्री योगी के आगमन को लेकर मंगलवार को बलिया की जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल एवं पुलिस अधीक्षक राजकरण नय्यर ने भी स्थल का जायजा लिया था।