बीती 11 जुलाई को प्रधानमंत्री की ओर से नए संसद भवन के शिखर पर अशोक स्तंभ का अनावरण किए जाने के बाद से इस पर सियासत गरमाई हुई है। विरोधी पार्टियां हर तरफ से केंद्र सरकार को घेरने में जुटी हैं। इसी बीच बॉलीवुड के दिग्गज अदाकार अनुपम खेर ने कुछ ऐसा ट्वीट किया है, जो बॉलीवुड से लेकर सियासी गलियारों तक में चर्चा का विषय बना हुआ है।
अनुपम खेर ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर अशोक स्तंभ का एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा है, “अरे भाई! शेर के दांत होंगे तो दिखाएगा ही! आख़िरकार स्वतंत्र भारत का शेर है। ज़रूरत पड़ी तो काट भी सकता है! जय हिंद!”
उल्लेखनीय है कि कांग्रेस समेत दूसरे विपक्षी दलों ने अशोक स्तंभ में बदलाव करने का आरोप लगाया है। आरोप है कि नए स्तंभ में शेरों को उग्र चित्रित किया गया है।
वहींं, अशोक स्तंभ की बात करें तो इसे निर्माणाधीन सेंट्रल विस्टा के शिखर पर स्थापित किया गया है। इसका वजन 9500 किलोग्राम है जबकि 6.5 मीटर लम्बा यह स्तंभ कांस्य धातु से निर्मित है।