नई दिल्ली, 13 जुलाई (हि.स.)। दो दिन की लगातार गिरावट के बाद आज (बुधवार) घरेलू शेयर बाजार में तेजी का रुख है। हालांकि लिवालों और बिकवालों के बीच बाजार पर हावी होने के लिए लगातार खींचतान चल रही है, जिसके कारण सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही सूचकांकों में लगातार उतार-चढ़ाव की स्थिति बनी हुई है। शेयर बाजार लगातार हरे निशान में कारोबार करता नजर आ रहा है।
शुरुआती 1 घंटे के कारोबार में अभी तक हिंदुस्तान युनिलीवर, एशियन पेंट्स, बीपीसीएल, ग्रासिम इंडस्ट्रीज और अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयरों में जबरदस्त खरीदारी हो रही है। वहीं एचसीएल टेक्नोलॉजी, इंडसइंड बैंक, हीरो मोटोकॉर्प, रिलायंस इंडस्ट्रीज और एचडीएफसी बैंक के शेयरों में बिकवाली का दबाव बना हुआ है।
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स आज 323.49 अंक की बढ़त के साथ 54,210.10 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार की शुरुआत में ही बाजार में बिकवाली का दबाव बन गया, जिसके कारण सेंसेक्स में गिरावट का रुख बनता नजर आया। लेकिन थोड़ी देर बाद ही बाजार में लिवाली का जोर बन गया।
अभी तक के कारोबार में कभी लिवाली का जोर बनता नजर आ रहा है, तो कभी बिकवाली का दबाव बढ़ जाता है, जिसके कारण सेंसेक्स भी लगातार उतार-चढ़ाव के साथ आगे बढ़ रहा है। लगातार जारी खरीद-बिक्री के बीच शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे सेंसेक्स 246.94 अंक की मजबूती के साथ 54,133.55 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
सेंसेक्स की तरह ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी ने आज 69.90 अंक की तेजी के साथ 16,128.20 अंक के स्तर पर कारोबार की शुरुआत की। बाजार में जारी खरीदारी और बिकवाली का असर निफ्टी की चाल पर भी लगातार पड़ता हुआ नजर आ रहा है। अभी तक के कारोबार में निफ्टी 16,139.60 अंक तक उछल चुका है, जबकि बिकवाली के दबाव में इस सूचकांक में 16,102.20 अंक तक की गिरावट आ चुकी है। लगातार हो रही लिवाली और बिकवाली के बीच शुरुआती 1 घंटे के कारोबार के बाद सुबह 10:15 बजे निफ्टी 67.20 अंक की मजबूती के साथ 16,125.50 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
मिले जुले ग्लोबल संकेतों के बीच प्री ओपनिंग सेशन में भी शेयर बाजार ने आज बढ़त के साथ कारोबार की शुरुआत की थी। इस सेशन में बीएसई का सेंसेक्स 101.16 अंक यानी 0.19 प्रतिशत की तेजी के साथ 53,987.77 अंक के स्तर पर था। वहीं निफ्टी प्री ओपनिंग सेशन में 14.10 अंक यानी 0.09 प्रतिशत की मामूली बढ़त के साथ 16,080.50 अंक के स्तर पर पहुंचा हुआ था।
इसके पहले पिछले कारोबारी दिन यानी मंगलवार को सेंसेक्स 508.62 अंक यानी 0.94 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 53,886.61 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी ने 157.70 अंक यानी 0.97 प्रतिशत गिरकर 16,058.30 अंक के स्तर पर मंगलवार के कारोबार का अंत किया था।