सब-जूनियर राष्ट्रीय टेबल टेनिस चैम्पियनशिप विजेता प्रियानुज भट्टाचार्य को सम्मानित किया गया
गुवाहाटी, 10 जुलाई (हि.स.)। असम सरकार के सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री और असम टेबल टेनिस संघ के अध्यक्ष पीयूष हजारिका ने रविवार को देशभक्त तरुणाराम फुकन इंडोर स्टेडियम में आयोजित समारोह में 2022 सब जूनियर वर्ग में टेबल टेनिस के राष्ट्रीय चैम्पियनशिप विजेता प्रियानुज भट्टाचार्य को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर बोलते हुए मंत्री ने कहा कि लगभग 10 वर्षों के बाद टेबल टेनिस असम ने अपना पिछला गौरव हासिल करने में सफल हुआ है। इस खेल में कभी असम के खिलाड़ियों के बहुत अच्छा प्रदर्शन करने का जिक्र करते हुए मंत्री हजारिका ने कहा कि हाल ही में असम के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा द्वारा खेल के क्षेत्र में दिए गए महत्व के कारण असम में खेल क्षेत्र को पुनर्जीवित किया गया है|
दूसरी ओर, मंत्री ने कहा कि असम टेबल टेनिस संघ की पहल के तहत आज से असम में कोलकाता के कोच शुभ्रजीत साहा की देखरेख में एक प्रशिक्षण कार्यक्रम भी शुरू हो गया है। आज के कार्यक्रम में मंत्री ने राष्ट्रीय चैम्पियनशिप का खिताब हासिल वाले खिलाड़ी प्रियानुज भट्टाचार्य का अभिवादन किया और असम टेबल टेनिस संघ की ओर से दो लाख रुपये का चेक सौंपा। उन्होंने यह भी उम्मीद जताई कि असम के खिलाड़ी निकट भविष्य में देश-विदेश में अच्छे परिणाम हासिल कर सकेंगे। उधर मंत्री पीयूष हजारिता ने कहा कि निकट भविष्य में असम में टेबल टेनिस क्षेत्र को और ऊर्जावान बनाने के लिए चीन से कोच लाने पर भी विचार कर रहा है।
आज के इस कार्यक्रम में आठ बार के राष्ट्रीय टेबल टेनिस चैंपियन कमलेश मेहता, असम के अर्जुन पुरस्कार विजेता मोनालीसा मेहता और असम टेबल टेनिस संघ के अन्य पदाधिकारी मौजूद थे|