नई दिल्ली, 08 जुलाई (हि.स.)। एविएशन टर्बाइन फ्यूल (एटीएफ) की बढ़ती कीमत से परेशान घरेलू एयरलाइंस कंपनियों को सरकार ने बड़ी राहत दी है। दरअसल अंतरराष्ट्रीय उड़ानों का संचालन करने वाली घरेलू एयरलाइंसों को तेल विपणन कंपनियों से विमान ईंधन (एटीएफ) की खरीद पर 11 फीसदी की बुनियादी उत्पाद शुल्क से राहत दे दी गई है।
वित्त मंत्रालय के मुताबिक घरेलू एयरलाइंस को अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के संचालन के लिए बेचे जाने वाले एटीएफ पर बुनियादी उत्पाद शुल्क नहीं वसूला जाएगा। मंत्रालय ने कहा कि यह फैसला एक जुलाई से लागू हो गया है। इस फैसले का एविएशन इंडस्ट्रीज ने एक स्वागत-योग्य कदम बताया है।
उल्लेखनीय है कि सरकार ने एक जुलाई को हवाई जहाज में इस्तेमाल होने वाले ईंधन यानी एटीएफ के निर्यात पर 6 रुपये प्रति लीटर की दर से विशेष अतिरिक्त उत्पाद शुल्क लगाने का ऐलान किया था। इसके बाद से ही इस बात की आशंका व्यक्त की जा रही थी कि अंतरराष्ट्रीय उड़ान का संचालन करने वाली घरेलू एयरलाइंस पर भी यह शुल्क लागू होगा।