नई दिल्ली, 08 जुलाई (हि.स.)। सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार दिन भर जोरदार उतार-चढ़ाव का सामना करता रहा। बाजार में लिवालों और बिकवालों के बीच दिन भर खींचतान चलती रही, जिसके कारण सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सूचकांकों की गति भी लगातार ऊपर नीचे होती रही। राहत की बात यही रही कि बिकवाली का दबाव बनने के बावजूद सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही लगातार हरे निशान में बने रहे। आज सेंसेक्स 303.38 अंक और निफ्टी 87.70 अंक की बढ़त के साथ बंद हुए।
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स आज 395.97 अंक की बढ़त के साथ 54,574.43 अंक के स्तर पर खुला। बाजार खुलते ही शेयर बाजार में तेज खरीद बिक्री शुरू हो गई। कभी खरीदार बाजार पर हावी होते, तो कभी बाजार में बिकवाली का दबाव बन जाता। इस वजह से सेंसेक्स भी लगातार उतार-चढ़ाव का सामना करता रहा।
दिन भर के कारोबार के दौरान सेंसेक्स 448.68 अंक की उछाल के साथ आज के सर्वोच्च स्तर 54,627.14 अंक तक पहुंचा। वहीं बिकवाली के दबाव में ये सूचकांक आज का कारोबार खत्म होने के करीब एक घंटा पहले 54,278.77 अंक तक गिर भी गया। हालांकि आखिरी 1 घंटे के कारोबार में खरीदारों ने एक बार फिर जोर बनाया, जिसके कारण सेंसेक्स 303.38 अंक यानी 0.56 प्रतिशत की बढ़त के साथ 54,481.84 अंक के स्तर पर बंद हुआ।
सेंसेक्स की तरह ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी ने आज 140.75 अंक की मजबूती के साथ 16,273.65 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। शेयर बाजार में हो रही तेज लिवाली और बिकवाली का असर निफ्टी की चाल पर भी पड़ा और ये सूचकांक पूरे दिन लगातार उतार-चढ़ाव का सामना करता रहा।
दिन भर के कारोबार के दौरान निफ्टी 142.60 अंक की बढ़त के साथ आज के सर्वोच्च स्तर 16,275.50 अंक तक पहुंचा। वहीं बिकवाली का दबाव बनने पर इसने 16,157.90 अंक तक गिरकर आज का न्यूनतम स्तर भी छू लिया। दिन भर हुई लिवाली और बिकवाली के बाद निफ्टी ने 87.70 अंक यानी 0.54 प्रतिशत की तेजी के साथ 16,220.60 अंक के स्तर पर आज के कारोबार का अंत किया।
आज दिन भर के कारोबार के दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में सबसे अधिक 2,098.01 करोड़ रुपये के सौदे हुए। वहीं डेली टर्नओवर के लिहाज से महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर 1188.27 करोड़ रुपये की खरीद बिक्री के साथ दूसरे स्थान पर और लार्सन एंड टूब्रो के शेयर 1,099.57 करोड रुपये के सौदे के साथ तीसरे स्थान पर रहे। दिन भर में 1 हजार करोड़ रुपये से अधिक का सौदा करने वाले शेयरों में टाटा मोटर्स और एचडीएफसी के शेयर भी शामिल हैं। टाटा मोटर्स के शेयरों में दिन भर में 1,047.80 करोड़ रुपये और एचडीएफसी के शेयरों में 1,004.37 करोड़ रुपये का सौदा हुआ।
दिन भर हुई खरीद बिक्री के बाद दिग्गज शेयरों में से लार्सन एंड टूब्रो 4.74 प्रतिशत, पावर ग्रिड कॉरपोरेशन 2.94 प्रतिशत, टाटा मोटर्स 2.48 प्रतिशत, एनटीपीसी 2.31 प्रतिशत और कोल इंडिया 2.04 प्रतिशत की बढ़त के साथ आज के टॉप 5 गेनर्स की सूची में शामिल हुए। दूसरी ओर एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस 1.67 प्रतिशत, ओएनजीसी 1.62 प्रतिशत, टाटा स्टील 1.57 प्रतिशत, मारुति सुजुकी 1.52 प्रतिशत और जेएसडब्ल्यू स्टील 1.46 प्रतिशत की कमजोरी के साथ आज के टॉप 5 लूजर्स की सूची में शामिल हुए।