MLA Atishi :लड़कियों का शिक्षित और आत्मनिर्भर होना बेहद जरूरी- आतिशी

नई दिल्ली, 06 जुलाई (हि.स.)। कालकाजी विधायक आतिशी बुधवार को दिल्ली विश्वविद्यालय के भगिनी निवेदिता कॉलेज द्वारा आयोजित वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंची। यहां उन्होंने छात्राओं को जीवन के निर्णय स्वयं लेने की सलाह दी। विधायक आतिशी ने कहा कि हर क्षेत्र में ज्यादा से ज्यादा लड़कियां एक टीम लीडर के तौर पर आगे आएं। दूसरी लड़कियों के लिए भी एक रोल मॉडल बनें।

दिल्ली विश्वविद्यालय के भगिनी निवेदिता कॉलेज के वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह में विधायक आतिशी ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली छात्राओं को सम्मानित किया। इस मौके पर विधायक आतिशी ने “कहा कि लड़कियों के जीवन के जरूरी निर्णय अक्सर उनके परिवार के दूसरें लोग लेते है।

छात्राएं अपनें जीवन के निर्णय स्वयं लेना सीखें ताकि मुश्किल दौर में वे दूसरों को उसके लिए जिम्मेदार ठहराने के बजाय स्वयं उसका डटकर सामना कर पाएं। मेरा यह मानना है कि लड़कियां खुद अपने सपनों को चुनें, दूसरों को अपने सपनों को तय करने न दें। उन्होंने कहा कि आज दुनिया की सबसे टॉप कंपनियों को भारतीय महिलाएं लीड कर रही है और वे सभी छात्राओं के लिए प्रेरणा स्रोत हैं। अगर वे दुनिया की टॉप कंपनियों को लीड कर सकती है तो छात्राएं भी कर सकती हैं।”

आतिशी ने लड़कियों की शिक्षा को प्राथमिकता देते हुए कहा कि लड़कियों के लिए शिक्षित होना बेहद जरूरी है। जब महिलाएं अधिक संख्या में विभिन्न क्षेत्रों में लीडरशिप रोल में आगे आएगी तभी हमारा समाज और देश तरक्की की राहों पर आगे बढ़ेगा।

उन्होंने छात्राओं से कहा कि वे जो भी करियर का चयन करें उसमें अपनी रुचि का हमेशा ध्यान रखें, सिर्फ पैसे कमाने के मक़सद से करियर का चयन ना करें। किसी करियर को सिर्फ इसलिए ना चुनें ना क्योंकि उनको सिर्फ पैसे कमाने हैं। छात्राएं वो काम चुनें जिसमें उनकी रुचि हो और जिससे उनको संतुष्टि मिले।

छात्राएं जीवन में जितनी भी सफल हों, कभी अपने देश, समाज एवं अपने माता-पिता को ना भूलें क्योंकि ये ही हम सबको इसके काबिल बनाते है कि हम अपने जीवन के फैसले खुद ले सकें और देश व समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को निभा सकें।

इस समारोह में दिल्ली विश्वविद्यालय के डीन ऑफ कॉलेज प्रो. बलराम पाणि एवं दिल्ली हाई कोर्ट के एडवोकेट रणधीर लाल शर्मा सहित कॉलेज के प्रिन्सिपल (कार्यवाहक) प्रो. राज भारद्वाज भी मौजूद थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *