Chardham:चार धाम में सोमवार को पहुंचे आठ हजार से अधिक तीर्थयात्री

-अब तक कुल 25 लाख 53 हजार 455 तीर्थयात्री कर चुके हैं दर्शन

देहरादून, 04 जुलाई (हि.स.)। प्रदेश में बारिश और मौसम की चेतावनी के बाद भी सोमवार को चार धाम में कुल आठ हजार से अधिक भक्त पहुंचे। अभी तक कुल साढ़े 25 लाख 53 हजार 455 तीर्थयात्री दर्शन कर चुके हैं।

बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के अनुसार आज चार धाम में कुल 08 हजार 448 यात्री धाम पहुंचे। अब तक बदरीनाथ-केदारनाथ पहुंचने वाले कुल तीर्थयात्रियों की संख्या 17,75,974 और गंगोत्री-यमुनोत्री धाम में 7,77,481 भक्त पहुंच चुके हैं। आज सायं तक चार धाम में पहुंचने वाले तीर्थयात्रियों की संख्या 25,53,455 हो गई है। हेमकुंड साहिब लोकपाल में कपाट खुलने 22 मई से लेकर अब तक 1,68,527 लोग मत्था टेक चुके हैं।

मंदिर समिति ने बताया कि बदरी धाम कपाट खुलने की तिथि 8 मई से आज तक कुल 9,21,950 यात्री धाम पहुंचे हैं। सोमवार को बदरीनाथ धाम 3136 श्रद्धालु पहुंचे। शिरोबगड़ में बाधित बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग सुचारु हुआ। वाहन वैकल्पिक सड़क मार्ग श्रीनगर (गढ़वाल) से भी खेड़ाखाल होते हुए रुद्रप्रयाग पहुंच रहे हैं। लामबगड़, पागलनाला भूस्खलन लेकिन सड़क मार्ग चल रहा है।

केदारनाथ धाम कपाट खुलने की तिथि 6 मई से आज शाम तक 8,53,824 लोग दर्शन कर चुके हैं। इनमें से हेली सेवा से 82377 तीर्थयात्री धाम पहुंचे। आज सायं 4 बजे तक 3210 लोगों ने दर्शन किया। केदारनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग सुचारु है।

गंगोत्री धाम में कपाट खुलने की तिथि 3 मई से अब तक 4,39,416 और 3,38,065 लोग दर्शन कर चुके हैं। आज गंगोत्री धाम में 1504 और यमुनोत्री धाम में 628 तीर्थयात्री दर्शन को पहुंचे। गंगोत्री और यमुनोत्री सड़क मार्ग सुचारु है।

सरकार और प्रशासन के साथ मंदिर समिति की ओर से अपील की गई है कि तीर्थयात्री मौसम अलर्ट और मार्ग की स्थिति को देखकर यात्रा मार्गों पर आगे बढ़े। भारी बारिश भूस्खलन की स्थिति में सुरक्षित स्थानों में ठहरे अन्यथा जोखिम न उठाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *