नई दिल्ली, 27 जून (हि.स.)। आप आदमी पार्टी (आप) के संयोजक व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पंजाब की जनता से आप ने जो वादे विधानसभा चुनाव के पहले किए किए थे उसे सीएम भगवंत मान पूरा कर रहे हैं।
केजरीवाल ने सोमवार को पंजाब विधानसभा में पेश किए गए बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि पिछली सरकारें पंजाब के खजाने को लूट कर खाली कर गईं हैं। लेकिन उनकी सरकार जनता से किए वादों को पूरा करने की दिशा में आगे बढ़ रही है। केजरीवाल ने कहा कि आज का बजट पंजाब को सुनहरे भविष्य की ओर ले जाएगा। भगवंत मान और पंजाब के लोगों को बधाई। हम बिजली, शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार को लेकर किए वादे को पूरा कर रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि आज पंजाब विधानसभा में राज्य के वित्तमंत्री हरपाल सिंह चीमा ने बजट पेश किया। इस दौरान उन्होंने एक जुलाई से 300 यूनिट मुफ्त बिजली देने का वादा किया है। प्रदेश के 100 मौजूदा स्कूलों को प्रतिष्ठित स्कूलों के रूप में अपग्रेड करेंगे।किसानों को दी जाने वाली बिजली पर सब्सिडी सरकार जारी रखेगी और सरकार मुफ्त बिजली के लिए 6947 करोड़ रुपये खर्च करेगी।