लखनऊ, 22 जून (हि.स.)। आइटा राष्ट्रीय मेंस टेनिस एक लाख प्राइज प्रतियोगिता में बुधवार को क्वार्टर फाइनल मैच खेला गया। इसमें कुल चार मैच हुए, जिसमें खिलाड़ियों ने जमकर पसीने बहाये। मध्य प्रदेश के राघव ने सीधे सेटों में दिल्ली के कार्तिक सक्सेना को हरा दिया। वहीं यूपी के हेमंत कुमार ने दिल्ली के अनुज मान को हराकर सेमी फाइनल में प्रवेश कर लिया।
लखनऊ के उन्नाद टेनिस एकेडमी आसियाना में खेले जा रहे टेनिस प्रतियोगिता में प्रथम वरीयता प्राप्त वीएम रंजीत ने उप्र के यश वर्मा को सीधे सेटों में 6-0, 6-1 से हरा दिया। वहीं मध्य प्रदेश के राघव जयसिंघानी और दिल्ली के कार्तिक सक्सेना के साथ पहले कड़ा मुकाबला हुआ लेकिन बाद में राघव आगे निकल गए और सीधे सेटों में कार्तिक को 6-3, 6-0 से मात देकर सेमी फाइनल में अपनी जगह बना ली।
वहीं राजस्थान के आयुष शर्मा ने जज्बा दिखाते हुए उप्र के द्वितीय वरीयता प्राप्त मान केसरवानी को सीधे सेटों में 7-6, 6-3 से हराकर सेमी फाइनल में जगह बना लिया। वहीं तृतीय वरीयता प्राप्त उप्र के हेमंत कुमार ने दिल्ली के अनुज मान को सीधे सेटों में 6-4, 6-4 से मात दे दी।