नई दिल्ली, 20 जून (हि.स.)। चुनाव आयोग ने एक बार फिर गैर-मान्यता प्राप्त पंजीकृत राजनीतिक दलों (आरयूपीपी) पर कार्रवाई की है। आयोग ने आज 111 आरयूपीपी का पंजीकरण रद्द करने का फैसला किया है।
चुनाव आयोग की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार इन 111 आरयूपीपी ने अपने पते में बदलाव की सूचना आयोग को नहीं दी थी। आयोग के अनुसार इन 111 आरयूपीपी के पते पर भेजे गए संवाद वापस लौट आए हैं। हालांकि आयोग ने कहा है कि इससे प्रभावित कोई भी राजनीतिक दल संबंधित चुनाव अधिकारी और आयोग से 30 दिनों के अंदर संपर्क कर सकता है।
उल्लेखनीय है कि चुनाव आयोग ने 25 मई को 87 आरयूपीपी को पंजीकरण से जुड़ी सूची से हटाया था।
आयोग ने वित्तीय वर्ष 2017-18, 2018-19 और 2019-20 में योगदान रिपोर्ट प्रस्तुत न करने के लिए क्रमशः 1897, 2202 और 2351 आरयूपीपी की एक सूची भी आगे की कार्रवाई के लिए राजस्व विभाग से साझा की गई है। अनिवार्य योगदान रिपोर्ट प्रस्तुत किए बिना आयकर छूट का दावा करने वाले 66 आरयूपीपी की सूची को भी राजस्व विभाग के साथ साझा किया गया है।