कार्तिक को उनके एक बहुत ही विशिष्ट कौशल के लिए चुना गया है : राहुल द्रविड़

बेंगलुरु, 20 जून (हि.स.)। भारतीय क्रिकट टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने कहा कि विकेटकीपर-बल्लेबाज दिनेश कार्तिक को उनके एक बहुत ही ‘विशिष्ट कौशल’ के लिए चुना गया है और सौभाग्य से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चौथे टी 20 मैच में उनका यह कौशल सामने आया।

द्रविड़ का यह बयान भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए पांचवें और अंतिम टी20 मैच के बाद आया है, जो बारिश के कारण रद्द हो गया था। इसके साथ ही सीरीज 2-2 से बराबरी पर रही।

कार्तिक ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ राजकोट में खेले गए चौथे टी20 मैच में 27 गेंदों में 55 रन की पारी खेली थी। उनके इस प्रदर्शन की बदौलत भारतीय टीम 169 रनों के स्कोर तक पहुंचाने में सफल रही थी।

राहुल ने पांचवां टी-20 रद्द होने के बाद कहा, “उन्हें एक बहुत ही विशिष्ट कौशल के लिए चुना गया था। कार्तिक ने तब अच्छी पारी खेली जहां हमें अंतिम पांच ओवरों में उसकी जरूरत थी, ताकि हम एक सम्मानजनक स्कोर बना सकें। कार्तिक और हार्दिक पांड्या ने हमारे लिए अंतिम 6 ओवरों में शानदार बल्लेबाजी की।”

उन्होंने कहा, “वे दोनों शायद आखिरी पांच-छह ओवरों में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से हैं। हाँ, कार्तिक को जिस भूमिका के लिए चुना गया था, उस पर उन्हें खरा उतरते देखकर वास्तव में अच्छा लगा। यह हमारे आगे बढ़ने के लिए निश्चित रूप से बहुत अधिक विकल्प खोलता है।”

मुख्य कोच ने कप्तान ऋषभ पंत का समर्थन किया और कहा कि वह टीम इंडिया की बल्लेबाजी क्रम का ‘अभिन्न हिस्सा’ बने रहेंगे।

बता दें कि पांचवें और अंतिम टी-20 मुकाबले में भारतीय टीम 3.3 ओवर में 28 रनों पर 2 विकेट गंवा चुकी थी तभी बारिश आ गई, उस समय श्रेयस अय्यर (0 *) और ऋषभ पंत (1 *) क्रीज पर थे। भारत के दोनों विकेट लुंगी एन्गिडी ने लिए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *