Ind vs South Africa : टी-20 क्रिकेट में दक्षिण अफ्रीका ने बनाया अब तक का अपना सबसे कम स्कोर

नई दिल्ली, 18 जून (हि.स.)। दक्षिण अफ्रीकी टीम शुक्रवार को भारत के खिलाफ राजकोट में खेले गए चौथे टी-20 मुकाबले में केवल 87 रनों पर ढेर हो गई, जो इस प्रारूप में उसका सबसे कम स्कोर है। इससे पहले टी-20 क्रिकेट में दक्षिण अफ्रीका के सबसे कम स्कोर 89 रन था, जो उन्होंने फरवरी 2020 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बनाया था।

चौथे मैच की बात करें तो इस मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम का शीर्ष क्रम अच्छा प्रदर्शन करने में विफल रहा। भारतीय टीम एक समय 81 रनों पर चार विकेट खोकर संघर्ष कर रही थी, लेकिन इसके बाद दिनेश कार्तिक (55) और हार्दिक पांड्या (46) के बीच पांचवें विकेट के लिए 33 गेंदों पर हुई 65 रन की साझेदारी की बदौलत भारतीय टीम ने 20 ओवरों में 6 विकेट पर 169 रनों का सम्मानजनक स्कोर बनाया।

जवाब में, दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज कभी भी अच्छी स्थिति में नहीं दिखे और टीम नियमित रूप से विकेट खोती रही। दक्षिण अफ्रीका की पूरी टीम 16.5 ओवरों मे केवल 87 रनों पर सिमट गई। दक्षिण अफ्रीका की तरफ से रासी वान डेर डूसन ने सर्वाधिक 20 रन बनाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *