नई दिल्ली, 17 जून (हि.स.)। कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि केन्द्र सरकार जन भावनाओं को समझने में पूरी तरह विफल साबित हुई है। राहुल ने शुक्रवार ट्वीट कर कहा कि केन्द्र सरकार की अग्निपथ योजना को नौजवानों ने नकारा दिया है। इसके पहले केन्द्र सरकार के कृषि कानून को किसानों ने नकार था। राहुल ने कहा कि जब सरकार ने नोटबंदी किया तो उसे अर्थशास्त्रियों ने नकारा, जीएसटी को व्यापारियों ने नकार दिया। राहुल ने प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि देश की जनता जो चाहती है उसे पीएम मोदी समझ नहीं पा रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि गुरुवार को राहुल गांधी ने अग्निपथ योजना पर आपत्ति जताई थी। उन्होंने कहा था कि केन्द्र सरकार न तो सेना का सम्मान करती है और न ही युवाओं के भविष्य की उसे चिंता है। उन्होंने कहा था कि अग्निपथ योजना में न कोई रैंक है न ही कोई पेंशन की व्यवस्था है। बीते दो वर्षों में सेना में कोई सीधी भर्ती तक नहीं की गई है। अग्निपथ योजना के तहत चार साल काम करने के बाद वह युवा कहां जाएंगे। राहुल ने आरोप लगाया था कि केन्द्र सरकार के इस कदम से साफ हो गया है कि वह सेना का सम्मान नहीं करती है। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी से अपील किया था कि वह देश के बेरोजगार युवाओं की आवाज सुनें। इन्हें ‘अग्निपथ’ पर चला कर इनके संयम की ‘अग्निपरीक्षा’ मत लीजिए।