जम्मू, 14 जून (हि.स.)। श्रीअमरनाथ गुफा में मंगलवार को ज्येष्ठ पूर्णिमा पर विधिविधानपूर्वक प्रथम पूजा की गई। इस पूजन कार्यक्रम में श्रीअमरनाथ श्राइन बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) नितेश्वर कुमार के साथ बूढ़ा अमरनाथ यात्री न्यास के पदाधिकारी भी शामिल हुए।
मंगलवार को आयोजित इस कार्यक्रम के लिए बाबा अमरनाथ एवं बूढ़ा अमरनाथ यात्री न्यास के तीन पदाधिकारियों को न्योता दिया गया था। इनमें न्यास के अध्यक्ष पवन कोहली के अलावा महामंत्री सुदर्शन खजूरिया व उपाध्यक्ष शक्ति दत्त शर्मा शामिल रहे।
उल्लेखनीय है कि कोरोना महामारी के दो साल बाद 30 जून से श्रीअमरनाथ यात्रा शुरू हो रही है। इसके लिए शिवभक्त काफी उत्साहित हैं। श्राइन बोर्ड ने इस साल छह-सात लाख श्रद्धालुओं के यात्रा में पहुंचने की संभावना के साथ अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। अमरनाथ यात्रा के दौरान भक्ताें की सुरक्षा में सुरक्षाकर्मियों की तैनाती के लिए जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह ने मंगलवार को कश्मीर पुलिस कंट्रोल रूम में पुलिस, नागरिक प्रशासन और सीएपीएफ के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की।