नई दिल्ली, 14 जून (हि.स.)। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को आज पुन: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के दफ्तर तलब किया गया है। ईडी कार्यालय जाने से पहले राहुल गांधी अपनी बहन प्रियंका के साथ मंगलवार पार्टी कार्यालय पहुंचे ।
माना जा रहा है कि यहीं से पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ वह ईडी के दफ्तर निकलेंगे। राहुल के पार्टी ऑफिस पहुंचने से पहले बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ईडी की कार्रवाई के विरोध में प्रदर्शन किया। कांग्रेस नेताओं का आरोप है कि उनके नेताओं और कार्यकर्ताओं को पार्टी ऑफिस आने से भी पुलिस रोक रही है। पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला को प्रदर्शन करने से रोका गया। पुलिस सूत्रों का कहना है कि सुरजेवाला के साथ कुछ अन्य लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है।