नई दिल्ली, 10 जून (हि.स.)। कमजोर वैश्विक संकेतों और भारतीय बाजार में लगातार बने दबाव के कारण आज सप्ताह का आखिरी कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार के लिए जोरदार गिरावट और दिन साबित हुआ। भारतीय शेयर बाजार ने आज करीब पौने दो प्रतिशत की गिरावट के साथ कारोबार का अंत किया। दिन भर के कारोबार के दौरान सेंसेक्स में 1,114 अंक तक की और निफ्टी में 305 अंक तक की गिरावट आई। हालांकि आखिरी वक्त में हुई खरीदारी के सपोर्ट से ये दोनों सूचकांक कुछ सुधरकर बंद हुए।
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के सेंसेक्स ने आज वैश्विक दबाव की वजह से 560.03 अंक की कमजोरी के साथ 54,760.25 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। बाजार खुलते ही विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने बिकवाली का दबाव बनाना शुरू कर दिया। हालांकि बीच में हल्की खरीदारी की कोशिश भी हुई, जिससे सेंसेक्स ओपनिंग लेवल से करीब 20 अंक तक मजबूत भी हुआ। बिकवाली के जबरदस्त दबाव के कारण शुरुआती कारोबार में ही सेंसेक्स गिरकर 54,570.04 अंक के स्तर तक पहुंच गया।
इस स्तर पर घरेलू संस्थागत निवेशकों ने खरीदारी करके बाजार को संभालने की कोशिश की, जिससे सेंसेक्स की गिरावट में कुछ देर के लिए ब्रेक लगता नजर आया। थोड़ी देर बाद ही बिकवाली का दबाव एक बार फिर तेज हो गया, जिससे सेंसेक्स 10 बजे के थोड़ी देर बाद ही 788.33 अंक का गोता लगाकर 54,531.95 अंक के स्तर तक गिर गया।
इस जोरदार गिरावट के बाद घरेलू संस्थागत निवेशकों ने बाजार में एक्टिव होकर खरीदारी शुरू कर दी। इस खरीदारी से सेंसेक्स की स्थिति में में मामूली सुधार भी हुआ, लेकिन बाजार पर बिकवाली का जबरदस्त दबाव होने की वजह से सेंसेक्स की स्थिति में अधिक देर तक सुधार जारी नहीं रह सका और ये सूचकांक गिरता चला गया।
बिकवाली के दबाव के कारण दोपहर 2:30 बजे तक गिरावट का सिलसिला लगातार जारी रहा, जिसकी वजह से ये सूचकांक 1,114.29 अंक का गोता लगाकर आज के सबसे निचले स्तर 54,205.99 अंक तक पहुंच गया। हालांकि कारोबार के आखिरी घंटे में हुई खरीदारी और इंट्रा-डे सेटेलमेंट के कारण सेंसेक्स की स्थिति में कुछ सुधार हुआ। इसके बावजूद ये सूचकांक 1,016.84 अंक यानी 1.84 प्रतिशत की गिरावट के साथ 54,303.44 अंक के स्तर पर बंद हुआ।
सेंसेक्स की तरह ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी ने 194.15 अंक गिरकर 16,283.95 अंक के स्तर से आज के कारोबार की शुरुआत की। बाजार खुलते ही विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों की बिकवाली के कारण अगले 15 मिनट के कारोबार में ही निफ्टी गिरकर 16,267.75 अंक के स्तर तक पहुंच गया। इस स्तर पर घरेलू संस्थागत निवेशकों ने बाजार को संभालने के लिए खरीदारी की शुरुआत की, जिससे निफ्टी की स्थिति में कुछ सुधार होता हुआ नजर आया।
थोड़ी देर बाद ही विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक एक बार फिर बाजार पर बिकवाली का दबाव बनाने में जुट गए, जिससे निफ्टी 10 बजे के थोड़ी देर बाद ही 225.70 अंक का गोता लगाकर 16,252.40 अंक के स्तर पर पहुंच गया। इस स्तर पर शुरू हुई खरीदारी से निफ्टी की स्थिति में भी कुछ सुधार होना शुरू हो गया। यह सुधार देर तक कायम नहीं रह सका और बिकवाली के दबाव में निफ्टी एक बार फिर लुढ़कता चला गया।
निफ्टी में गिरावट का ये सिलसिला दोपहर 2:30 बजे तक जारी रहा। हालांकि बीच-बीच में घरेलू संस्थागत निवेशकों ने खरीदारी करके बाजार को संभालने की कोशिश भी की। विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों की ओर से बिकवाली का दबाव इतना अधिक बना हुआ था कि घरेलू संस्थागत निवेशकों की निफ्टी को संभालने की कोशिश कामयाब नहीं हो सकी।
दोपहर 2:30 बजे तक बिकवाली के दबाव की वजह से निफ्टी 305.50 अंक लुढ़क कर आज के सबसे निचले स्तर 16,172.60 अंक पहुंच गया। हालांकि आखिरी एक घंटे के कारोबार के दौरान बाजार में हुई मामूली खरीदारी के कारण निफ्टी की स्थिति में कुछ सुधार भी हुआ। इसके बावजूद ये सूचकांक 276.30 अंक यानी 1.68 प्रतिशत की गिरावट के साथ 16,201.80 अंक के स्तर पर बंद हुआ।
आज दिन भर के कारोबार में बीएसई के सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 7 शेयर मुनाफा कमाकर हरे निशान में बंद हुए, जबकि 23 शेयर बिकवाली के दबाव में फंस कर लाल निशान में बंद हुए। इसी तरह एनएसई के सभी 11 सेक्टोरल इंडेक्स गिरावट के साथ लाल निशान में बंद हुए। इनमें आईटी इंडेक्स में सबसे ज्यादा 2.17 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई, जबकि मीडिया इंडेक्स, रियल्टी, बैंक, मेटल और प्राइवेट बैंक इंडेक्स में एक प्रतिशत तक की गिरावट दर्ज की गई। इसके अलावा एफएमसीजी, फार्मा, ऑटो और मीडिया इंडेक्स में भी मामूली गिरावट दर्ज की गई।
बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में भी आज दिनभर के कारोबार के दौरान लगातार गिरावट का रुख बना रहा। मिड कैप इंडेक्स आज 144.73 अंक की गिरावट के साथ 22,490.32 अंक के स्तर पर बंद हुआ। वहीं स्मॉल कैप इंडेक्स 181.5 अंक की गिरावट के साथ 25,857.42 अंक के स्तर पर बंद हुआ।
दिनभर की खरीद बिक्री के बाद दिग्गज शेयरों में से ग्रासिम इंडस्ट्रीज 1.33 प्रतिशत, अपोलो हॉस्पिटल 0.83 प्रतिशत, एशियन पेंट्स 0.82 प्रतिशत, डॉ रेड्डीज लैब 0.66 प्रतिशत और डिवीज लैब 0.59 प्रतिशत की मजबूती के साथ आज के टॉप 5 गेनर्स की सूची में शामिल हुए। दूसरी ओर कोटक महिंद्रा बैंक 3.94 प्रतिशत, बजाज फाइनेंस 3.92 प्रतिशत, एचडीएफसी 3.78 प्रतिशत, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज 3.50 प्रतिशत और रिलायंस इंडस्ट्रीज 3.02 प्रतिशत की कमजोरी के साथ आज के टॉप 5 लूजर्स की सूची में शामिल हुए।