Criminals Arrested : एसओजी ने की भू माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई:अवैध हथियारों सहित तीन आदतन अपराधी गिरफ्तार

जयपुर, 9 जून (हि.स.)। स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप(एसओजी) ने भू माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई करते हुए तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर उनके पास से देशी पिस्टल,नौ जिंदा कारतूस,विभिन्न भूखंडो-मकानों के स्वामित्व संबंधी दस्तावेज बरामद किए गए है। फिलहाल आरोपितों से पूछताछ की जा रही है।

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक एटीएस और एसओजी अशोक राठौड़ ने बताया कि भू माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई करते हुए आदतन अपराधी विनोद शर्मा उर्फ विनोद पंडित, जितेन्द्र शर्मा और अनिल शर्मा को गिरफ्तार किया गया है और तीनों ही सुन्दर नगर सिविल लाइंस सोडाला जयपुर के रहने वाले है। इनके पास से अवैध हथियार देशी पिस्टल,नौ जिंदा कारतूस,विभिन्न भूखंडो-मकानों के स्वामित्व संबंधी दस्तावेज सहित एक स्कॉर्पियो बरामद की है। पूछताछ में और भी कई वारदातें खुलने की आशंका जताई जा रही है।