नई दिल्ली, 09 जून (हि.स.)। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि केन्द्र सरकार महंगाई नियंत्रण में पूरी तरह विफल साबित हो रही है। राहुल ने गुरुवार को अपने फेसबुक पोस्ट में केन्द्र की मोदी सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। राहुल ने कहा कि मोदी सरकार की गलत नीतियों के कारण महंगाई आसमान छू रही है। इस बढ़ती महंगाई के चलते हर परिवार पर आर्थिक बोझ बढ़ रह है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार न तो देश के प्रति वफादार है और न जनता के प्रति प्रतिबद्ध है।
उन्होंने कहा कि किसी को भ्रम में नहीं रहना चाहिए कि महंगाई कम होने वाली है। जिस तरह से सरकार की नीतियां हैं उससे अभी और महंगाई बढ़ने की आशंका है। राहुल ने कहा कि आरबीआई ने रेपो रेट में 0.50 फीसदी का इजाफा किया है जो अब बढ़कर 4.90 फीसदी हो गया है। आरबीआई के अनुसार 2022-23 में महंगाई और अधिक बढ़ने वाली है। सरकार की गलत आर्थिक नीतियों ने आम जनता पर महंगाई का ऐसा बोझ डाला है कि अब लोगों के बर्दाश्त से बाहर हो रहा है। होम, ऑटो, पर्सनल लोन और ईएमआई सब कुछ महंगी होती जा रही है। उन्होंने केन्द्र सरकार से सवाल पूछा कि मध्यमवर्गीय और नौकरीपेशा लोग कहां जाएं और अपना परिवार कैसे पालें?