Assam Government: असम सरकार के मंत्रिमंडल का विस्तारः नंदिता गार्लोसा एवं जयंत मल्ल बरुवा ने ली मंत्री पद की शपथ

गुवाहाटी, 09 जून (हि.स.)। गुवाहाटी के पांजाबारी स्थित शंकरदेव कलाक्षेत्र के अंतरराष्ट्रीय ऑडिटोरियम में गुरुवार को मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा नेतृत्व वाली भाजपा नीत गठबंधन सरकार का पहली बार विस्तार हुआ।

राज्यपाल प्रो. जगदीश मुखी ने पहाड़ी जिला डिमा हसाउ की विधायक नंदिता गार्लोसा और नलबारी के विधायक जयंत मल्ल बरुवा को असम सरकार के मंत्री पद की शपथ दिलाई। नंदिता ने अंग्रेजी भाषा में और जयंत मल्ल बरुवा ने असमिया भाषा में शपथ ली।

इस मौके पर मुख्यमंत्री डॉ. सरमा के साथ ही उनके मंत्रिमंडल के अन्य मंत्री, भाजपा के विधायक एवं राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।