जामिया नगर की इलेक्ट्रिक मोटर पार्किंग में आग, 93 वाहन राख

नई दिल्ली, 08 जून (हि.स.)। राजधानी दिल्ली में बढ़ती गर्मी के बीच जगह-जगह लग रही आग से भारी नुकसान हो रहा है। बुधवार सुबह जामिया नगर की इलेक्ट्रिक मोटर पार्किंग में भी ऐसा हुआ। यहां आग लगने की सूचना पर स्थानीय पुलिस एवं दमकल विभाग की 11 गाड़ियां मौके पर पहुंची और करीब तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग बुझाने में कामयाबी मिली। इस दौरान 93 वाहन जलकर राख हो गए। गनीमत यह है कि किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। ओखला थाना पुलिस आग लगने के कारणों की जांच कर रही है।

दमकल विभाग के निदेशक अतुल गर्ग ने बताया कि सुबह करीब पांच बजे सूचना मिली कि जामिया नगर की इलेक्ट्रिक मोटर पार्किंग में आग लग गई है। सूचना मिलते ही एक-एक कर दमकल की 11 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। दमकलकर्मियों ने आठ बजे तक आग पर पूरी तरह से काबू पाया।

चश्मदीदों के मुताबिक, जिस पार्किंग में आग लगी है, वहां पर ई-रिक्शों को चार्ज किया जाता है। इस घटना में मेट्रो पार्किंग में स्थित 10 कार, एक बाइक, दो स्कूटी, 30 नए ई-रिक्शा और 50 पुराने ई-रिक्शों में आग लगी है। इस घटना में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है।

दिल्ली में पिछले साल से 1634 कॉल ज्यादाः आंकड़ों के मुताबिक इस साल वर्ष 2021-22 के दौरान दमकल विभाग के कंट्रोल रूम को कुल 27343 कॉल्स (एक अप्रैल से 31 मार्च तक) मिलीं। यह आंकड़ा 2020-2021 के दौरान 25709 था। आंकड़ों के हिसाब से पिछले साल के मुकाबले कुल 1634 कॉल की संख्या में इजाफा हुआ। कोविड से पूर्व वर्ष 2019-2020 और 2018-2019 की बात करें तो यह आंकड़ा 31 हजार से ज्यादा का था।

दमकल विभाग के पास मौजूद संसाधन

. दमकल विभाग के पास फिलहाल लगभग 3000 जवान हैं।

. आग बुझाने के लिए करीब 200 गाड़ियां।

. 64 दमकल केंद्र। इनमें तीन केवल दिन में करते हैं काम।

. दो रिमोर्ट कंट्रोल फायर फाइटिंग मशीन (रोबोट)।

. पांच लाइफ डिटेक्टर्स के अलावा अन्य उपकरण।

. आग के भयावहता देखने के लिए ड्रोन।

हर सात हजार पर एक दमकलकर्मी

आंकड़ों के मुताबिक दमकल विभाग में करीब 3000 हजार जवान हैं, जबकि दिल्ली की आबादी करीब दो करोड़ से अधिक है। इस हिसाब से औसतन करीब 7 लोगों पर एक जवान है। इस साल दमकल विभाग ने 40 रेडियो टेलीफोन ऑपरेटर्स और 21 फायर ऑपरेटर की भर्ती की है। 769 जवानों की भर्ती प्रक्रिया लगभग पूरी होने वाली है। इसके अलावा 500 जवानों को आउटसोर्स रखा गया है।