काबुल, 7 जून (हि.स.)। भारत के सत्तारूढ़ दल भारतीय जनता पार्टी की प्रवक्ता नूपुर शर्मा की कथित आपत्तिजनक टिप्पणी पर मचा विवाद अब अफगानिस्तान तक पहुंच गया है। अब अफगानिस्तान में सत्तारूढ़ तालिबान ने नूपुर शर्मा के बयान की निंदा की है।
तालिबान के प्रवक्ता जबीउल्लाह मुजाहिद ने भारत से आग्रह किया है कि वह ऐसे कट्टरपंथियों को इस्लाम के अपमान और मुस्लिमों को भड़काने की इजाजत न दे। मुजाहिद ने कहा कि इस्लामिक अमीरात ऑफ अफगानिस्तान भारत में सत्तारूढ़ दल के एक पदाधिकारी द्वारा इस्लाम के पैगंबर के खिलाफ अपमानजनक शब्दों के इस्तेमाल का कड़ा विरोध करता है।
नूपुर शर्मा की टिप्पणी का विरोध अब 14 देशों तक पहुंच चुका है। मालदीव, लीबिया, इंडोनेशिया, ईरान, इराक, कुवैत, कतर, सऊदी अरब, ओमान, यूएई, जॉर्डन, पाकिस्तान और बहरीन के बाद अब अफगानिस्तान भी विरोध की इस सूची में शामिल हो चुका है। इसमें तालिबान द्वारा कट्टरता पर पाठ पढ़ाना चौंकाने वाला है, क्योंकि तालिबान की ओर से लगातार कट्टरपंथी गतिविधियों को बढ़ावा दिया जाता है।