नई दिल्ली, 03 जून (हि.स.)। हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को शेयर बाजार के दोनों प्रमुख सूचकांक मामूली गिरावट के साथ बंद हुए। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स 48.88 अंक यानी 0.088 फीसदी लुढ़कर 55,769.23 अंक पर बंद हुआ। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 43.70 अंक यानी 0.26 फीसदी की गिरावट के साथ 16,584.30 के स्तर पर बंद हुआ।
सेंसेक्स के 30 शेयर में से 10 शेयर बढ़त और 20 शेयरों गिरावट में रहे। सेंसेक्स के शेयरों में शामिल अल्ट्राटेक सीमेंट, मारुति, एनटीपीसी, बजाज फिनसर्व, इंडसइंड बैंक, एक्सिस बैंक और महिंद्रा एंड महिंद्रा बैंक मुख्य रूप से नुकसान में रहे। वहीं, रिलायंस इंडस्ट्रीज, इंफोसिस, लार्सन एंड टूब्रो, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, सन फार्मा, विप्रो, टीसीएस और हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड फायदे में रहने वाले प्रमुख शेयरों में शामिल हैं।
एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी और जापान का निक्की फायदे में रहा। वहीं, चीन के शेयर बाजार अवकाश की वजह से बंद थे, जबकि यूरोप के अधिकांश प्रमुख शेयर बाजारों में दोपहर कारोबार में तेजी का रुख था। इस बीच अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.66 फीसदी घटकर 116.8 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर पहुंच गया।
उल्लेखनीय है कि एक दिन पूर्व हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन शेयर बाजार के दोनों सूचकांक बढ़त के साथ बंद हुआ था। बीएसई का सेंसेक्स 436.94 अंक यानी 0.79 फीसदी उछलकर 55,818.11 अंक पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी भी 105.25 अंक यानी 0.64 फीसदी बढ़कर 16,628.00 के स्तर पर बंद हुआ था।