नई दिल्ली, 30 मई (हि.स.)। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कोरोना में अपने माता-पिता को खोने वाले बच्चों की देखभाल के लिए पीएम केयर फॉर चिल्ड्रेन की शुरुआत के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार जताया है।
शाह ने सोमवार को ट्वीट कर कहा, “कोरोना से अपने माता-पिता को खोने वाले बच्चों की देख-भाल व सुरक्षित भविष्य के लिए पीएम केयर फॉर चिल्ड्रेन की शुरुआत कर प्रधानमंत्री मोदी ने देशवासियों के प्रति अपनी संवेदनशीलता को पुनः दर्शाया है और बताया कि संकट की घड़ी में पूरा देश बच्चों के साथ खड़ा है। इसके लिए प्रधानमंत्री का धन्यवाद।”
मोदी सरकार के आज-30 मई को आठ वर्ष पूरे होने के अवसर पर प्रधानमंत्री ने पीएम केयर फंड के माध्यम से देश के विभिन्न स्थानों पर कोविड के कारण अनाथ हुए बच्चों को चेक दिए गए और उनके लिए स्कॉलरशिप की घोषणा की गई है।
भाजपा ने इस अवसर पर आज से देश भर में सेवा, सुशासन, गरीब कल्याण पखवाड़ा की शुरुआत की है जो 14 जून तक चलेगा।