राष्ट्रपति मप्र के तीन दिवसीय प्रवास पर शुक्रवार को पहुंचेंगे भोपाल

– भोपाल में 85 स्वास्थ्य संस्थाओं के उन्नयन और निर्माण कार्यों का भूमिपूजन

भोपाल, 26 मई (हि.स.)। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद शुक्रवार, 27 मई को तीन दिवसीय मध्यप्रदेश दौरे पर आ रहे हैं। वे यहां भोपाल, इंदौर उज्जैन में आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होंगे।

जानकारी के अनुसार राष्ट्रपति कोविंद राजधानी भोपाल के मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में मध्यप्रदेश की 85 स्वास्थ्य संस्थाओं के उन्नयन और निर्माण कार्यों का भूमिपूजन करेंगे। साथ ही प्रदेश के अलग-अलग जिलों में जिला अस्पताल, सिविल और प्राइमरी अस्पतालों के साथ भोपाल में अस्थिरोग रोग संस्थान और श्वास रोग विशेषज्ञ अस्पताल के निर्माण कार्यों का भूमिपूजन करेंगे। भोपाल के मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में 28 मई को शाम 5 बजे विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम में राज्यपाल मंगुभाई पटेल, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी और अन्य अतिथिगण उपस्थित रहेंगे।

राष्ट्रपति कोविंद 29 मई की सुबह भोपाल से उज्जैन जाएंगे, जहां वे कालिदास अकादमी में अखिल भारतीय आयुर्वेद सम्मेलन को संबोधित करेंगे। साथ ही महाकाल मंदिर में दर्शन भी करेंगे। राष्ट्रपति दोपहर बाद इंदौर जाएंगे और वहां से वायुयान से नई दिल्ली के लिए रवाना होंगे।

राष्ट्रपति के मध्यप्रदेश प्रवास पर मिनिस्टर इन वेटिंग नामांकित

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 27 से 29 मई तक मध्यप्रदेश के प्रवास पर रहेंगे। भोपाल, उज्जैन और इंदौर के भ्रमण के दौरान राष्ट्रपति कोविंद की अगवानी, विदाई और सत्कार के लिए मिनिस्टर इन वेटिंग नामांकित किए गए हैं। जनसम्पर्क अधिकारी अनुराग उइके ने बताया कि भोपाल में 27 मई 2022 को विमानतल पर नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह और राजभवन में चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग मिनिस्टर इन वेटिंग रहेंगे। शनिवार 28 मई को कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन हॉल में आयुष (स्वतंत्र प्रभार) और जल-संसाधन राज्य मंत्री राम किशोर नानूराम कावरे और मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी, मिनिस्टर इन वेटिंग रहेंगे।

इसी तरह 29 मई को राष्ट्रपति कोविंद के उज्जैन दौरे पर पुलिस लाइन हेलीपेड में उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव, महाकालेश्वर मंदिर में पर्यटन, संस्कृति और धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व मंत्री उषा ठाकुर, कालिदास संस्कृत अकादमी और सर्किट हाउस में आयुष (स्वतंत्र प्रभार) और जल-संसाधन राज्य मंत्री रामकिशोर नानूराम कावरे और विमानतल इंदौर में जल-संसाधन एवं मछुआ कल्याण मंत्री तुलसीराम सिलावट, मिनिस्टर इन वेटिंग रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *