Sensex : लगातार दूसरे दिन कमजोरी के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 402 अंक तक टूटा

नई दिल्ली, 24 मई (हि.स.)। दिनभर चले उतार-चढ़ाव के बाद भारतीय शेयर बाजार ने आज लगातार दूसरे दिन गिरावट के साथ कारोबार का अंत किया। शेयर बाजार में आज दिन भर कभी लिवाल हावी होते रहे, तो कभी बिकवालों का दबदबा दिखता रहा। इसकी वजह से शेयर बाजार की गति में भी लगातार उतार चढ़ाव की स्थिति बनी रही। बीएसई के सेंसेक्स ने आज खरीदारी के सपोर्ट से 235 अंक से अधिक की छलांग भी लगाई और बाद में बिकवाली के दबाव में 400 अंक से अधिक का गोता भी लगाया। लगातार हो रही लिवाली और बिकवाली के अंत में लिवाली का जोर बढ़ने पर शेयर बाजार आज के निचले स्तर से कुछ हद तक रिकवरी करने में भी कामयाब रहा।

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के सेंसेक्स ने आज 18.95 अंक की सांकेतिक मजबूती के साथ 54,307.56 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। बाजार खुलते ही शुरुआती 10 मिनट में ही लिवाली के सपोर्ट से सेंसेक्स 155 अंक से अधिक की छलांग लगाकर 54,463.13 अंक के स्तर पर पहुंच गया। लेकिन इसके बाद शुरू हुई बिकवाली की वजह से इस सूचकांक में लगातार गिरावट आती गई।

कारोबार के बीच में कुछ देर के लिए खरीदार भी एक्टिव हुए, जिसके कारण सेंसेक्स की गिरावट में ब्रेक लगता हुआ नजर आया। लेकिन कुछ देर बाद ही एक बार फिर से बिकवाली का जोर बन गया, जिसकी वजह से सेंसेक्स ने नीचे गिरने का रास्ता पकड़ लिया। शुरुआती 1 घंटे का कारोबार पूरा होने के बाद बाजार में बिकवाली की तुलना में लिवाली का जोर बढ़ गया, जिसकी वजह से सेंसेक्स लगातार ऊपर की ओर चढ़ने लगा।

शेयर बाजार में बीच-बीच में बिकवाली का दबाव भी बनता रहा, जिसके कारण सेंसेक्स भी बार-बार फिसलता रहा। लेकिन खरीदारी के समर्थन से सेंसेक्स थोड़ा बहुत गिरने के बाद दोबारा ऊपर की ओर बढ़ता रहा। खरीदारी के सपोर्ट से दोपहर 1 बजे ये सूचकांक 235.26 अंक की मजबूती के साथ आज के सर्वोच्च स्तर 54,524.37 अंक तक पहुंच गया।

सेंसेक्स के इस ऊंचाई तक पहुंच जाने के बाद विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने बाजार में तेज बिकवाली शुरू कर दी, जिसकी वजह से सेंसेक्स एक बार फिर नीचे की ओर लुढ़कने लगा। इस बिकवाली की वजह से शाम 3 बजे के थोड़ी देर पहले सेंसेक्स 402.33 अंक टूटकर आज के सबसे निचले स्तर 53,886.28 अंक तक पहुंच गया। हालांकि आखरी वक्त में हुए इंट्रा-डे सेटेलमेंट के कारण हुई खरीदारी के सपोर्ट से सेंसेक्स को सहारा भी मिला और इस सूचकांक ने 236 अंक की कमजोरी के साथ 54,052.61 अंक के स्तर पर पहुंच कर आज के कारोबार का अंत किया।

सेंसेक्स की तरह ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी ने भी आज 10.85 अंक की मामूली बढ़त के साथ 16,225.55 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। शुरुआती खरीदारी के सपोर्ट से निफ्टी ने भी पहले 10 मिनट में 48.10 अंक की छलांग लगाकर 16,262.80 अंक का स्तर हासिल कर लिया। लेकिन इसके बाद विदेशी निवेशकों की ओर से चौतरफा बिकवाली शुरू कर देने के कारण निफ्टी को नीचे गिरने के लिए मजबूर होना पड़ा।

शेयर बाजार में बीच-बीच में लिवाली का मूव भी बनता नजर आया, लेकिन बिकवाली का दबाव इतना अधिक था कि निफ्टी लगातार गिरता चला गया। गिरावट का दौर शुरुआती 1 घंटे तक लगातार बना रहा। लेकिन इसके बाद घरेलू संस्थागत निवेशकों के एक्टिव हो कर खरीदारी शुरू कर देने से बाजार को काफी सपोर्ट मिला और निफ्टी ने भी ऊपर की राह पकड़ ली। बीच-बीच में बिकवाली के झटकों का सामना करने के बावजूद निफ्टी दोपहर 1 बजे तक 48.10 अंक की तेजी के साथ आज के सर्वोच्च स्तर 16,262.80 अंक तक पहुंच गया।

इस ऊंचाई पर पहुंचने के बाद शेयर बाजार में विदेशी निवेशकों की बिकवाली तेज हो गई, जिसके कारण निफ्टी भी नीचे लुढ़कता चला गया। आज का कारोबार खत्म होने के आधा घंटा पहले तक बिकवाली के दबाव में निफ्टी 136.10 अंक फिसल कर आज के सबसे निचले स्तर 16,078.60 अंक तक पहुंच गया। हालांकि कारोबार के आखिरी आधे घंटे में दिन के सौदों के निपटारे के कारण निफ्टी की स्थिति में भी मामूली सुधार हुआ और इस सूचकांक ने 89.55 अंक की गिरावट के साथ 16,125.15 अंक के स्तर पर आज के कारोबार का अंत किया।

आज के कारोबार में आईटी, कैपिटल गुड्स कंज्यूमर ड्यूरेबल, एफएमसीजी, हेल्थ केयर, मेटल और ऑयल एंड गैस सेक्टर में लगातार बिकवाली का दबाव बना रहा। वहीं बैंकिंग, फाइनेंशियल और ऑटो सेक्टर को आज के कारोबार में खरीदारों का मामूली सपोर्ट मिला। दिन भर हुई खरीद बिक्री के बाद सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 10 शेयर मुनाफा कमाकर हरे निशान में बंद हुए, जबकि 20 शेयर बिकवाली के दबाव में फंसकर लाल निशान में बंद हुए। आज के कारोबार में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स भी गिरावट के साथ बंद हुए। मिड कैप इंडेक्स 189.77 अंक की गिरावट के साथ 22,259.55 अंक के स्तर पर बंद हुए, जबकि स्मॉलकैप इंडेक्स 298.21 अंक की गिरावट के साथ 25,883.85 अंक के स्तर पर बंद हुए।

बाजार में दिनभर की खरीद बिक्री के बाद दिग्गज शेयरों में से डॉ रेड्डीज लैब 1.69 प्रतिशत, कोटक महिंद्रा बैंक 1.53 प्रतिशत, एचडीएफसी 1.42 प्रतिशत, एचडीएफसी बैंक 1.15 प्रतिशत और नेस्ले 1.13 प्रतिशत की मजबूती के साथ आज के टॉप 5 गेनर्स की सूची में शामिल हुए। दूसरी ओर डिवीज लेबोरेट्रीज 6.06 प्रतिशत, टेक महिंद्रा 3.90 प्रतिशत, ग्रासिम इंडस्ट्रीज 3.75 प्रतिशत, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज 2.99 प्रतिशत और हिंदुस्तान यूनिलीवर 2.95 प्रतिशत की कमजोरी के साथ आज के टॉप 5 लूजर्स की सूची में शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *