नई दिल्ली, 24 मई (हि.स.)। देश में 15-18 आयु वर्ग के 80 प्रतिशत किशोरों को कोरोना रोधी टीके की पहली खुराक दी जा चुकी है। मंगलवार को केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया ने ट्वीट करके युवाओं को बधाई दी।
उन्होंने कहा कि दुनिया के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान को युवा भारत नई ऊंचाईयों पर ले जा रहा है। देश में 15-18 आयु वर्ग के 80 प्रतिशत युवाओं को कोरोना वैक्सीन की पहली खुराक दी जा चुकी है।
उल्लेखनीय है कि अब तक देश में 192.52 करोड़ खुराक दी जा चुकी है।