चंडीगढ़, 23 मई (हि.स.)। भारत सरकार ने अंतरराष्ट्रीय सीमा पार कर भारतीय सीमा में दाखिल हुए तीन पाकिस्तानियों को रिहा कर दिया है। सोमवार को उन्हें अटारी-बाघा सीमा के रास्ते वापस पाकिस्तान भेज दिया गया।
तीनों पाकिस्तानी नागरिक करीब तीन साल पहले सीमा पार कर भारतीय सीमा में आ गए थे। उन्हें सीमा सुरक्षा बल ने पकड़ा था। इसके बाद तीनों को तीन-तीन साल की सजा सुनाई गई। प्रोटोकॉल अधिकारी अरुण पाल ने बताया कि भारत सरकार के आदेश पर पाकिस्तान के तीन नागरिकों मोहम्मद सैफ, मोहम्मद लतीफ और अदनान अली को पाकिस्तान भेजा गया है। तीनों गलती से भारतीय सीमा में आ गए थे। सजा पूरी होने के बाद आज उन्हें पाकिस्तान भेज दिया गया।
पाकिस्तान लौटते समय मोहम्मद सैफ ने बताया कि वह पाकिस्तान क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास शादी में भाग लेने आए थे। वहां से बॉर्डर देखने पहुंच गए। वह जीरो लाइन पर खड़े थे कि बीएसएफ के जवानों ने उन्हें बुला लिया। इसके बाद उन्हें बताया गया कि वह फिरोजपुर सेक्टर में भारतीय सीमा में खड़े हैं। मोहम्मद सैफ ने बताया कि उन्हें लगा कि जिस जगह कंटीली तार लगी है, वह इंटरनेशनल बॉर्डर है। उन्हें नहीं पता था कि कंटीले तार जीरो लाइन से आगे भारतीय सीमा में लगे हैं। इसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।