नई दिल्ली, 23 मई (हि.स.)। दिन भर के उतार चढ़ाव के बाद भारतीय शेयर बाजार ने आज मामूली कमजोरी के साथ कारोबार का अंत किया। शेयर बाजार में आज मजबूती के साथ कारोबार की शुरुआत की थी। दिन के कारोबार में खरीदारी के सपोर्ट से बाजार ने 1 प्रतिशत से भी अधिक की मजबूती हासिल की, लेकिन कारोबार के आखिरी 2 घंटे में हुई बिकवाली ने बाजार को ऊपरी स्तर से लुढ़क कर लाल निशान में गिरने के लिए मजबूर कर दिया।
बीएसई का सेंसेक्स आज 604.91 अंक की मजबूती हासिल करने के बाद बिकवाली के दबाव की वजह से गिरकर 37.78 अंक की कमजोरी के साथ 54,288.61 अंक के स्तर पर बंद हुआ। इसी तरह एनएसई का निफ्टी 148.55 अंक की छलांग लगाने के बाद आखिरी दो घंटे में हुई बिकवाली के कारण 51.45 अंक गिरावट के साथ 16,214.70 अंक के स्तर पर बंद हुआ।
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के सेंसेक्स ने आज 133.56 अंक की मजबूती के साथ कारोबार की शुरुआत की। बाजार खुलते ही तेज बिकवाली शुरू हो गई, जिसके कारण पहले 5 मिनट के कारोबार में ही सेंसेक्स गिरकर 54,305.17 अंक के स्तर पर आ गया। हालांकि इसके बाद थोड़ी खरीदारी होने के कारण सेंसेक्स कुछ देर के लिए हरे निशान में भी आया, लेकिन तुरंत ही बिकवाली का दबाव बन जाने के कारण ये सूचकांक दोबारा करीब 135 अंक की कमजोरी के साथ गिरकर 54,191.55 अंक के स्तर पर पहुंच गया।
बाजार में आई इस गिरावट के बाद घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने मोर्चा संभाला और तेजी के साथ खरीदारी शुरू कर दी। खरीदारी के सपोर्ट से सेंसेक्स ने भी अपनी चाल तेज कर ली और वापस हरे निशान में पहुंच गया। शेयर बाजार की तेजी दोपहर 2 बजे के थोड़ी देर पहले तक लगातार बनी रही, जिसके कारण सेंसेक्स 604.91 अंक की छलांग लगाकर आज के सर्वोच्च स्तर 54,931.30 अंक तक पहुंच गया।
इस स्तर पर शुरू हुई चौतरफा बिकवाली ने सेंसेक्स को गोता लगाने के लिए मजबूर कर दिया। बिकवाली के दबाव में सेंसेक्स आज के सर्वोच्च स्तर से 707.35 अंक लुढ़क कर 54,223.95 अंक के स्तर तक पहुंच गया। हालांकि कारोबार के आखिरी वक्त में इंट्रा-डे सेटलमेंट का कारण हुई खरीदारी के सपोर्ट से सेंसेक्स की स्थिति में कुछ सुधार हुआ और इस सूचकांक में 37.78 अंक की कमजोरी के साथ 54,288.61 अंक के स्तर पर आज के कारोबार का अंत किया।
सेंसेक्स की तरह ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी ने 24.80 अंक की मामूली मजबूती के साथ 16,290.95 अंक के स्तर से आज के कारोबार की शुरुआत की। शुरुआती कारोबार में हुई बिकवाली के कारण पहले 5 मिनट में ही निफ्टी को भी लाल निशान में गोता लगाना पड़ा। बाजार में बिकवाली का ये दबाव पहले 20 मिनट तक लगातार बना रहा, जिसकी वजह से निफ्टी करीब 60 अंक की गिरावट के साथ 16,207.25 अंक के स्तर पर पहुंच गया।
बाजार में आई गिरावट के बाद घरेलू संस्थागत निवेशकों ने तेज खरीदारी शुरू कर दी। इस खरीदारी के सपोर्ट से निफ्टी दोबारा छलांग लगाकर हरे निशान में पहुंच गया। निफ्टी की ये तेजी दोपहर 12 बजे के थोड़ी देर बाद तक लगातार जारी रही, जिसके कारण ये सूचकांक उछलकर 16,385.30 अंक के स्तर तक पहुंच गया। इस स्तर पर हुई मामूली मुनाफावसूली के कारण निफ्टी की तेजी पर कुछ देर के लिए ब्रेक जरूर लगा, लेकिन दोपहर 1 बजे के बाद निफ्टी ने फिर रफ्तार पकड़ ली और अगले आधे घंटे के कारोबार में ही 148.55 अंक की छलांग के साथ आज के सर्वोच्च स्तर 16414.70 अंक तक पहुंच गया।
इस ऊंचाई पर विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने मुनाफावसूली के चक्कर में बिकवाली शुरू कर दी, जिसके कारण निफ्टी लगातार नीचे गिरता गया। बिकवाली के दबाव की वजह से ये सूचकांक आज का कारोबार खत्म होने के थोड़ी देर पहले दिन के सर्वोच्च स्तर से 213.95 अंक लुढ़क कर 16,200.75 अंक के स्तर पर आ गया। हालांकि बाजार बंद होने के थोड़ी देर पहले हुई मामूली खरीदारी के सपोर्ट से निफ्टी की स्थिति में कुछ सुधार हुआ और इस सूचकांक ने 51.45 अंक की कमजोरी के साथ 16,214.70 अंक के स्तर पर आज के कारोबार का अंत किया।
आज दिन भर के कारोबार के दौरान शेयर बाजार में कुल 3,480 शेयरों में ट्रेडिंग हुई। इनमें से 1,390 शेयर मुनाफा कमाकर हरे निशान में बंद हुए, वहीं 1,932 शेयर बिकवाली के दबाव में लाल निशान में बंद हुए, जबकि 158 शेयर की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ। आज के कारोबार में सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 19 शेयर बढ़त के साथ हरे निशान में और 11 शेयर कमजोरी के साथ लाल निशान में बंद हुए। इसी तरह निफ्टी के 11 सेक्टोरल इंडेक्सों में से 9 इंडेक्स बढ़त के साथ बंद हुए, जबकि 2 इंडेक्स में गिरावट दर्ज की गई।
दिन भर हुई खरीद बिक्री के बाद दिग्गज शेयरों में से महिंद्रा एंड महिंद्रा 4.22 प्रतिशत, मारुति सुजुकी 4.10 प्रतिशत, हिंदुस्तान यूनिलीवर 2.32 प्रतिशत, लार्सन एंड टूब्रो 2.11 प्रतिशत और एशियन पेंट्स 2.07 प्रतिशत की मजबूती के साथ आज के टॉप 5 गेनर्स की सूची में शामिल हुए। दूसरी ओर जेएसडब्ल्यू स्टील 13.24 प्रतिशत, टाटा स्टील 12.61 प्रतिशत, डिवीज लैब 9.45 प्रतिशत, ओएनजीसी 4.20 प्रतिशत और हिंडाल्को इंडस्ट्रीज 3.72 प्रतिशत की कमजोरी के साथ आज के टॉप 5 लूजर्स की सूची में शामिल हुए।