रांची, 23 मई (हि.स.)। निलंबित आईएएस पूजा सिंघल केस में प्रवर्तन निदेशालय ( ईडी) की टीम सोमवार को साहिबगंज डीएमओ विभूति कुमार से पूछताछ कर रही है। कुमार से एयरपोर्ट रोड स्थित ईडी ऑफिस में पूछताछ हो रही है। 16 मई को ईडी ने समन जारी कर विभूति कुमार को पूछताछ के लिए बुलाया था।वह बेटी की शादी का हवाला देकर जांच एजेंसी के समक्ष हाजिर नहीं हुए थे।
ईडी ने पिछले दिनों दुमका के डीएमओ कृष्णचंद्र किस्कू और पाकुड़ के डीएमओ प्रदीप कुमार साह से पूछताछ की थी। दोनों ने बताया था कि संताल में अवैध खनन के कारोबार पर पंकज मिश्रा का पूर्ण नियंत्रण है। पंकज ने अपने और रिश्तेदारों के नाम पर साहिबगंज में खनन पट्टा लिया है। जांच में यह बात सामने आई थी कि साहिबगंज डीएमओ विभूति कुमार भारी रकम पूजा सिंघल तक पहुंचाते थे। उल्लेखनीय है कि ईडी निलंबित आईएएस पूजा सिंघल से सघन पूछताछ कर रही है। सिंघल ईडी के रिमांड पर हैं।