देहरादून, 19 मई (हि.स.)। उत्तराखंड में कोरोना महामारी धीरे-धीरे पड़ चुकी है। पिछले 24 घंटे में प्रदेश में कोरोना के कुल 12 नए मामले सामने आए हैं। आज भी कोरोना से राज्य में किसी व्यक्ति की मौत नहीं हुई है।
गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन में बताया गया है कि आज कोरोना से 18 संक्रमित ठीक हुए हैं। ठीक होने वाले इन मरीजों के बाद प्रदेश में सक्रिय मरीजों की संख्या सौ से नीचे चली गई है। अब प्रदेश में कुल 97 लोग कोरोना से संक्रमित हैं।
इस साल अभी तक कुल 92 हजार 681 लोग कोरोना संक्रमित हुए हैं। आज यानि 19 मई को दो हजार 88 सैंपल जांच के लिए लैब भेजे गए। यदि पिछले 24 घंटों में निगेटिव आयी रिपोर्टों की संख्या को देखें तो इसकी संख्या एक हजार 953 रही।
पिछले 24 घंटे में प्रदेश के मात्र चार जिलों में कोरोना के नए मामले सामने आए हैं। शेष नौ जिलों में कोरोना के एक भी नए मामले सामने नहीं आए हैं। जिन चार जिलों कोरोना के नए मामले सामने आएं हैं, उसमें सबसे ज्यादा देहरादून में सात मामले आए हैं।
इसके अलावा हरिद्वार में तीन मामले सामने आए तो अल्मोड़ा और नैनीताल में एक-एक मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार आज राज्य में संक्रमण की दर 0.61 प्रतिशत रही है। जबकि रिकवरी दर 96.09 प्रतिशत रही है।
गुरुवार को 18 हजार 513 लोगों को कोरोनारोधी टीके लगाए गए। आज तक प्रदेश के 89 लाख 79 हजार 896 लोगों को टीके का एक डोज दिया जा चुका है। जबकि टीके की दोनों डोज लेने वाले लोगों की संख्या 82 लाख 95 हजार 181 हो गई है। अब तक 5 लाख 47 हजार 672 लोगों को बूस्टर डोज भी लगाया जा चुका है।