पटना/मुजफ्फरपुर, 19 मई (हि.स.)। बिहार के मुजफ्फरपुर में फिल्म अभिनेता अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, अजय देवगन और रणवीर सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है। सामाजिक कार्यकर्ता तमन्ना हाशमी ने पान मसाला और गुटखा का प्रचार करने को लेकर मुजफ्फरपुर सीजीएम कोर्ट में गुरुवार को चारों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। इस मामले पर 27 मई को सुनवाई होगी।
सामाजिक कार्यकर्ता तमन्ना हाशमी ने कहा कि अभिनेता अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, अजय देवगन और रणवीर सिंह अपने स्टारडम का गलत इस्तेमाल कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि देश के असंख्य लोग इन कलाकारों से काफी प्रभावित हैं लेकिन ये कलाकार लोगों की जिंदगी से खिलवाड़ कर रहे हैं। इससे आहत होकर ही उन्होंने मुजफ्फरपुर के सीजीएम कोर्ट में आईपीसी की धारा 467, 468, 420, 120बी, 311 के तहत मुकदमा दर्ज कराया है।
उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों पान मसाला और गुटखा के विज्ञापन को लेकर काफी विवाद हुआ था। अक्षय कुमार, अजय देवगन और शाहरुख खान एक पान मसाला के विज्ञापन में नजर आए थे। इसको लेकर अक्षय कुमार को सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया गया था।