नई दिल्ली, 18 मई (हि.स.)। भारत को अंतरराष्ट्रीय फिल्म निर्माण गंतव्य बनाने के मकसद से विदेशी फिल्मों की शूटिंग को प्रोत्साहित किया जाएगा। बुधवार को कांस फिल्म फेस्टिवल में केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने घोषणा करते हुए कहा कि भारत में विदेशी फिल्मों के ऑडियो-विजुअल सह-उत्पादन और शूटिंग के प्रोत्साहन के लिए नकद प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। इसके तहत फिल्म निर्माण खर्च का 30 प्रतिशत या 2,60,000 अमरीकी डालर दिया जाएगा।
75वें कान्स फिल्म समारोह में इंडिया पवेलियन के उद्घाटन के मौके पर अनुराग ठाकुर ने कहा कि भारत में विदेशी फिल्मों के ऑडियो-विजुअल सह-निर्माण और शूटिंग के लिए एक प्रोत्साहन योजना की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है, जिसमें 260,000 अमरीकी डालर की सीमा के साथ 30 प्रतिशत तक की नकद प्रोत्साहन राशि देने का प्रावधान रखा गया है। इस योजना से स्थानीय रोजगार को बढ़ावा भी मिलेगा।
अनुराग ठाकुर ने यह भी कहा कि भारत में शूट की जाने वाली विदेशी फिल्मों में 15 प्रतिशत भारतीय लोगों को रोजगार देने पर फिल्म प्रोड्यूसर को अतिरिक्त बोनस 65,000 अमरीकी डालर भी देने का प्रावधान रखा गया है।
उल्लेखनीय है कि अनुराग ठाकुर ने मंगलवार को कान फिल्म समारोह के उद्घाटन समारोह में ग्यारह हस्तियों के सबसे बड़े भारतीय आधिकारिक प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व किया। मामे खान भारतीय दल के लिए रेड कार्पेट पर चलने वाले पहले लोक कलाकार बने।