Delhi High Court : चित्रा रामकृष्णा जमानत के लिए पहुंचीं दिल्ली हाईकोर्ट, जस्टिस तलवंत सिंह हुए सुनवाई से अलग

नई दिल्ली, 18 मई (हि.स.)। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) की गोपनीय सूचनाएं साझा करने के मामले में गिरफ्तार चित्रा रामकृष्णा ने दिल्ली हाईकोर्ट में जमानत याचिका दायर की है। आज इस जमानत याचिका पर जस्टिस तलवंत सिंह ने खुद को सुनवाई करने से अलग कर लिया।

दिल्ली के राऊज एवेन्यू कोर्ट के स्पेशल जज संजीव अग्रवाल ने 12 मई को चित्रा रामकृष्णा और इस मामले के सह-आरोपित आनंद सुब्रमण्यम की जमानत याचिका खारिज कर दी थी। सीबीआई ने 21 अप्रैल को चित्रा रामकृष्णा और आनंद सुब्रमण्यम के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की थी। चार्जशीट में सीबीआई ने कहा है कि चित्रा ने अपने पद का दुरुपयोग करते हुए महत्वपूर्ण फैसले किए। स्टॉक एक्सचेंज नियामक संस्था सेबी ने 11 फरवरी को चित्रा रामकृष्णा और दूसरे आरोपितों के साथ आनंद सुब्रमण्यम की नियुक्ति में गड़बड़ी करने का आरोप लगाया था।

चित्रा ने सेबी से पूछताछ में कहा था कि एक रहस्यमयी योगी ई-मेल के जरिये उन्हें फैसले लेने में मदद करते थे। सेबी के आरोपों के बाद सीबीआई ने चित्रा को गिरफ्तार किया था। सीबीआई ने चित्रा रामकृष्णा को 6 मार्च को गिरफ्तार किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *