Supreme Court : एआईएफएफ का प्रशासन संभालने के लिए तीन सदस्यीय कमेटी बनाने का सुप्रीम आदेश

नई दिल्ली, 18 मई (हि.स.)। सुप्रीम कोर्ट ने ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन (एआईएफएफ) का प्रशासन संभालने के लिए तीन सदस्यीय कमेटी बनाने का आदेश दिया है। जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली बेंच ने सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज जस्टिस अनिल दवे, पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त एसवाई कुरैशी और भारतीय फुटबॉल टीम के कप्तान रहे भास्कर गांगुली को इस कमेटी में शामिल किया है।

प्रशासकों की ये कमेटी नेशनल स्पोर्ट्स कोड के अनुरूप एआईएफएफ का संविधान तैयार करने में कोर्ट की मदद करेगी। कोर्ट ने कहा कि प्रशासकों की कमेटी एआईएफएफ का रोजमर्रा का काम देखेगी। एआईएफएफ का लंबे अरसे से चुनाव नहीं हुआ था। अब तक एनसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल एआईएफएफ के अध्यक्ष थे।

याचिका दिल्ली फुटबॉल क्लब ने दायर की है। याचिका में कहा गया प्रफुल्ल पटेल का एक दशक के ज्यादा समय से एआईएफएफ के अध्यक्ष पद पर बने रहना गैरकानूनी है । सुनवाई के दौरान खेल मंत्रालय ने कहा था कि प्रफुल्ल पटेल को एआईएफएफ का अध्यक्ष पद पर बने रहना गैरकानूनी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *