साल 1988 में अनिल कपूर और माधुरी दीक्षित की सुपर-डुपर फिल्म तेजाब आज भी लोगों के बीच बेहद लोकप्रिय है। इसके गानों को लोग आज भी उसी तरह से सुनते हैं, जैसे उस समय इन्हें सुना जाता था। जिस समय यह फिल्म रिलीज हुई थी तो इसने कामयाबी के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे।
उस समय की न्यूकमर एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित ने इस फिल्म में धमाल मचा दिया था। इस फिल्म के बाद ना सिर्फ माधुरी और अनिल कपूर की जोड़ी सुपरहिट हुई, बल्कि माधुरी के करियर को भी एक नई बुलंदी मिली। इससे पहले माना जा रहा था कि वह बॉलीवुड में सिर्फ अपने डांस की वजह से ही चल रही थीं।
तेजाब को लेकर एक दिलचस्प जानकारी सामने आई है। सूत्रों की मानें तो जल्द ही इस फिल्म के रीमेक की तैयारी की जा रही है। एक अंग्रेजी अखबार को दिए गए इंटरव्यू में फिल्म प्रोड्यूसर मुराद खेतानी ने बताया है कि उन्होंने एन चंद्रा की इस सुपरहिट फिल्म तेजाब के सभी राइट्स ले लिए हैं। एन चंद्रा ने इस फिल्म के रीमेक पर आपत्ति जताई है। चंद्रा ने कहा कि तेजाब जैसी आइकॉनिक फिल्म के साथ छेड़छाड़ नहीं की जानी चाहिए। एन चंद्रा का कहना है कि कि उन्हें नहीं लगता है कि तेजाब का रीमेक बनाना चाहिए। क्लासिक फिल्मों को टच करने की जरूरत नहीं है। उस फिल्म की कहानी उस दौर की थी। वह एक दौर था और एक दौर का रीमेक नहीं हो सकता।
हालांकि चंद्रा की असहमति पर मुराद खेतानी का कोई बयान अभी तक नहीं आया है। इसलिए फिल्म की कहानी, स्टार कास्ट वगैरह को लेकर अभी इंतजार करना ही बेहतर होगा।