नई दिल्ली, 16 मई (हि.स.)। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कश्मीरी पंडितों को उनका हक मिलना चाहिए। उन्हें कश्मीर में पुन: बसाने और सुरक्षित माहौल देने के लिए केन्द्र सरकार को प्रयास करना चाहिए। केजरीवाल ने सोमवार को एक बयान जारी कर कहा कि कश्मीर में आज भी कश्मीरी पंडित सुरक्षित नहीं हैं। बीते दिनों वहां एक सरकारी कर्मचारी राहुल भट्ट की हत्या कर दी गई। ऐसी हिंसा रुकनी चाहिए और कश्मीरी पंडितों को वहां भयमुक्त माहौल मिलना चाहिए।
केजरीवाल ने कहा कि आतंकी और देश के दुश्मनों को यह बात समझना चाहिए कि अगर कश्मीरी पंडितों की तरफ गलत इरादे रखेंगे तो देश बर्दाश्त नहीं करेगा। उन्होंने कहा कि कश्मीरी पंडित राहुल भट्ट की हत्या से डरे हुए हैं। ऐसे में केन्द्र सरकार को उनकी सुरक्षा का विशेष ध्यान रखने की जरूरत है।
उल्लेखनीय है कि बीते दिनों भाजपा ने केजरीवाल पर कश्मीरी पंडितों को अपमानित करने का आरोप लगाया था। भाजपा केजरीवाल से लगातार मांग कर रही थी कि वह अपने उस बयान पर देश से मांफी मांगे जिसमें उन्होंने कश्मीरी पंडितों का विधानसभा में मजाक उड़ाया था। हालांकि केजरीवाल ने अपने बयान में कहा था कि वह कश्मीरी पंडितों पर नहीं भाजपा पर हंस रहे थे।