नई दिल्ली, 13 मई (हि.स.)। आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (पीएमजेएवाई) के तहत अबतक 18 करोड़ लोगों के कार्ड बनाए जा चुके हैं। शुक्रवार को केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया ने ट्वीट करके कहा कि गरीबों के लिए पीएम-जेएवाई योजना वरदान साबित हो रही है। प्रधानमंत्री द्वारा देशवासियों को स्वास्थ्य सुरक्षा देने के लिए चलाई गई आयुष्मान भारत योजना के तहत अबतक 18 करोड़ से अधिक आयुष्मान कार्ड बनाए जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि 3.2 करोड़ से अधिक लोगों को इसके तहत अस्पताल सुविधाओं का लाभ दिया जा चुका है।
पीएमजेएवाई स्कीम के लाभ
-यह आसानी से कवर ना किए गए अस्पताल के सभी खर्चों को संभालता है।
-यह इसके सभी लाभार्थियों को नगद रहित सुविधा प्रदान करता है।
-यह अस्पताल में भर्ती होने से पहले और अस्पताल में भर्ती होने के बाद की अवधि के दौरान लाभार्थी के परिवहन भत्ते को कवर करता है।