Sanjiv Bajaj : संजीव बजाज ने सीआईआई के अध्यक्ष का कार्यभार संभाला

नई दिल्ली, 12 मई (हि.स.)। बजाज फिनसर्व लिमिटेड के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक संजीव बजाज ने भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) के अध्यक्ष का कार्यभार संभाल लिया है। बजाज ने वित्त वर्ष 2022-23 के लिए सीआईआई के अध्यक्ष के तौर पर अपना पदभार संभाला है। उद्योग मंडल ने गुरुवार को यह जानकारी दी।

सीआईआई ने जारी बयान में बताया कि संजीव बजाज ने टाटा स्टील लिमिटेड के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) एवं प्रबंध निदेशक (एमडी) टी.वी. नरेंद्रन का स्थान लिया है। वहीं, हीरो मोटोकॉर्प लिमिटेड के चेयरमैन एवं सीईओ पवन मुंजाल वित्त वर्ष 2022-23 के लिए सीआईआई के नामित अध्यक्ष बने हैं, जबकि टीवीएस सप्लाई चेन सॉल्यूशंस के कार्यकारी उपाध्यक्ष आर दिनेश ने सीआईआई के उपाध्यक्ष के तौर पर पदभार संभाला है।

उल्लेखनीय है कि संजीव बजाज वित्त वर्ष 2021-22 के लिए उद्योग मंडल सीआईआई के नामित अध्यक्ष थे, जबकि वित्त वर्ष 2019-20 में वह पश्चिमी क्षेत्र के चेयरमैन थे।