Railway : हरिद्वार-देहरादून रेलमार्ग पर कार्य के चलते 17 से 20 मई तक प्रभावित रहेगा ट्रेनों का संचालन

मुुरादाबाद 12 मई (हि.स.)। उत्तर रेलवे के मुरादाबाद रेल मंडल के हरिद्वार-मोतीचूर रेलवे स्टेशन बीच ओवरब्रिज पर गर्डर रखे जाने संबंधी कार्य के चलते हरिद्वार-देहरादून रेलमार्ग पर 17 से चार दिन तक ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा। इसके अलावा कई ट्रेनें 20 मई तक निरस्त रहेंगी।

उत्तर रेलवे मुरादाबाद मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक कोचिंग सुधीर कुमार सिंह ने गुरुवार को बताया कि हरिद्वार-मोतीचूर रेलवे स्टेशन के बीच ओवरब्रिज पर गर्डर रखने का कार्य पूरा किया जाना है। इस दौरान 17 से लेकर 20 मई तक हरिद्वार-देहरादून रूट पर रेलवे ट्रैफिक प्रभावित रहेगा।

सीनियर डीसीएम सिंह ने बताया कि जिसमें ट्रेन नंबर-12017 नई दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस सिर्फ हरिद्वार तक जाएगी जबकि ट्रेन संख्या-19031 अहमदाबाद-योगनगरी ऋषिकेश एक्सप्रेस 19 मई को सिर्फ हरिद्वार तक चलेगी। इसके अलावा ट्रेन संख्या-14229 प्रयाग राज संगम-योगनगरी ऋषिकेश एक्सप्रेस 17 मई और 19 मई को हरिद्वार तक ही जाएगी। ट्रेन संख्या-12018 देहरादून-नई दिल्ली एक्सप्रेस 20 मई को देहरादून के स्थान पर हरिद्वार से नई दिल्ली के लिए चलाई जाएगी।

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सिंह ने बताया कि इस दौरान 20 मई तक निरस्त होने वाली ट्रेनों में ट्रेन संख्या-12092 काठगोदाम-देहरादून एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या- 12091 देहरादून-काठगोदाम एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या- 04374 देहरादून-सहारनपुर एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या- 04373 सहारनपुर-देहरादून एक्सप्रेस आदि रेलगाड़ी शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *