Film Festival : कान्स फिल्म समारोह में ट्री फुल ऑफ पैरट्स, धुई सहित पांच फिल्में होंगी प्रदर्शित

नई दिल्ली, 12 मई (हि.स.)। कान्स फिल्म समारोह में प्रदर्शित होने वाली फिल्मों की सूची में मलयालम भाषा में ट्री फुल ऑफ पैरट्स, मराठी भाषा में धुई सहित पांच फिल्में प्रदर्शित की जाएंगी। केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने कांस फिल्म समारोह में दिखाई जाने वाली पांच फिल्मों के नाम जारी किए। इन फिल्मों में हिन्दी फिल्म अल्फा बीटा गामा, मिशिंग भाषा में बूम्बा राइड, मराठी फिल्म गोदावरी शामिल है। इसके साथ आर माधवन की फिल्म ‘रॉकेट्री- द नांबी इफेक्ट’ का कान्स में वर्ल्ड प्रीमियर होगा।

17 मई से शुरू होगा कांस फिल्म फेस्टिवल

कांस फिल्म फेस्टिवल इस बार 17 मई शुरू होगा जो 28 मई 2022 तक फ्रांस में चलेगा। भारत ‘गोज टू कांस सेक्शन’ में पांच फिल्मों का प्रदर्शन करेगा। कांस फिल्म फेस्टिवल में भारत को कंट्री ऑफ ऑनर का सम्मान दिया गया है। इस साल से ही कांस फिल्म फेस्टिवल में कंट्री ऑफ ऑनर के परंपरा शामिल हुई है और पहले ही साल भारत को इस बड़े सम्मान से नवाजा गया। खास बात ये है कि भारत और फ्रांस के राजनयिक रिश्तों के भी 75 साल पूरे हो चुके हैं। हर साल की तरह ‘कांस फिल्म फेस्टिवल 2022’ में बॉलीवुड के कई बड़े सितारे रेड कार्पेट पर अपना जलवा बिखेरने वाले हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *