चंडीगढ़, 11 मई (हि.स.)। पंजाब सरकार ने एक अहम फैसला लेते हुए पूर्व मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री समेत आठ नेताओं की सुरक्षा में भारी कटौती कर दी है। इससे पहले पंजाब सरकार कई नेताओं की सुरक्षा वापस ले चुकी है।
बुधवार को जारी आदेशों के अनुसार पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं अकाली सांसद हरसिमरत कौर बादल की सुरक्षा में तैनात आधा दर्जन जवानों को वापस बुला लिया गया है।
पंजाब की पूर्व मुख्यमंत्री राजिंदर कौर भट्टल की सुरक्षा में कटौती करते हुए 28 पुलिस कर्मचारियों तथा तीन सरकारी वाहनों को वापस बुलाया गया है। इसी प्रकार पूर्व उपमुख्यमंत्री ओपी सोनी की सुरक्षा में तैनात आठ कर्मचारी, पूर्व शिक्षा मंत्री विजय इंदर सिंगला की सुरक्षा में तैनात 11, कांग्रेस नेता केवल ढिल्लों की सुरक्षा में तैनात 11, विधायक नवतेज चीमा की सुरक्षा में तैनात एक दर्जन सुरक्षा कर्मियों को वापस उनके मूल जिलों में रिपोर्ट करने के निर्देश जारी किए गए हैं। इसी प्रकार पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सुनील जाखड़ की सुरक्षा में तैनात 12 पुलिस कर्मियों को वापस बुला लिया गया है।