मेरठ, 09 मई (हि.स.)। मेघालय के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने कहा कि पश्चिम उप्र के लोगों को हाईकोर्ट बेंच मिलनी चाहिए। रिटायरमेंट के बाद वह किसानों और हाईकोर्ट बेंच स्थापना की लड़ाई लड़ूंगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिस दिन कह देंगे, मैं उसी दिन गवर्नर का पद छोड़ दूंगा।
मेरठ बार एसोसिएशन द्वारा सोमवार को पंडित नानक चंद सभागार में सम्मान समारोह में मेघालय के राज्यपाल सत्यपाल मलिक पहुंचे। उन्होंने कहा कि पश्चिम उप्र में इलाहाबाद हाईकोर्ट बेंच की मांग बहुत पुरानी है। वह हाईकोर्ट बेंच के निर्माण के पक्ष में है। रिटायरमेंट के बाद हाईकोर्ट बेंच के निर्माण के लिए संघर्ष में साथ रहेंगे। इसके लिए दिल्ली के लोगों से भी मिलूंगा। उन्होंने कहा कि किसानों के साथ किए वायदों को केंद्र सरकार को पूरा करना चाहिए। सरकारी को महंगाई और बेराजगारी को दूर करना चाहिए। केंद्र सरकार के कामकाज पर सवाल उठाने पर राज्यपाल ने कहा कि वे गलत सवाल नहीं उठाते हैं। जिस दिन प्रधानमंत्री कहेंगे, वह राज्यपाल का पद छोड़ देंगे। रिटायरमेंट के बाद किसानों के लिए संघर्ष करूंगा। उनके लिए आंदोलन भी करूंगा।
मेघालय के राज्यपाल ने कहा कि लड़कों ने लाल किले पर झंडा फहरा कर कोई गलती नहीं की। वह किसी पार्टी का झंडा नहीं था। उन्होंने निशान साहिब फहराया, जिसके नीचे हजारों सिखों ने कुर्बानियां दी। महंगाई को लेकर केंद्र सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा कि पेट्रोल-डीजल महंगा होने के लिए सरकार जिम्मेदार है। सरकार चाहे तो पेट्रोल की महंगाई खत्म हो सकती है। जनता का ध्यान भटकाने के लिए ज्ञानवापी मस्जिद का मसला उठाया गया है। इस अवसर पर मेरठ बार एसोसिएशन के अध्यक्ष गजेंद्र पाल सिंह, महावीर सिंह त्यागी, सचिन शर्मा, अजय त्यागी, मनोज गुप्ता आदि उपस्थित रहे।