नई दिल्ली, 09 मई (हि.स.)। निगेटिव ग्लोबल सेंटीमेंट्स और विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों द्वारा की जा रही चौतरफा बिकवाली के बावजूद घरेलू संस्थागत निवेशकों ने आज भारतीय शेयर बाजार को निचले स्तर से रिकवर करने में काफी मदद की। घरेलू संस्थागत निवेशकों की खरीदारी के कारण जहां सेंसेक्स ने निचले स्तर से 877.45 अंक तक की रिकवरी की, वहीं निफ्टी में भी निचले स्तर से 261.60 अंक तक का सुधार देखा गया।
बाजार में विदेशी निवेशकों की बिकवाली के दबाव के बावजूद आज जिस तरह से घरेलू संस्थागत निवेशकों ने मोर्चा संभाला, उससे एक बार फिर घरेलू शेयर बाजार के फंडामेंटल्स के मजबूत होने की बात का एहसास हो गया। आज के कारोबार में अपना पैसा निकालने के लिए विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक लगातार बिकवाली करते रहे और शेयर बाजार को 1.7 प्रतिशत से अधिक गिरने के लिए मजबूर भी कर दिया, लेकिन घरेलू संस्थागत निवेशकों की चौतरफा लिवाली ने बाजार में न तो भगदड़ की स्थिति बनने दी और ना ही शेयर बाजार को क्रैश होने दिया।
आज दिनभर के कारोबार में बैंक, मेटल, मीडिया और एफएमसीजी सेक्टर में सबसे ज्यादा गिरावट दर्ज की गई। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के 11 सेक्टोरल इंडेक्सों में से सिर्फ एक आईटी इंडेक्स में ही आज 0.5 प्रतिशत की मामूली तेजी रही, जबकि बाकी सभी 10 इंडेक्स गिरावट के साथ लाल निशान में बंद हुए। आज के कारोबार में सबसे अधिक 2.65 प्रतिशत की गिरावट मीडिया इंडेक्स में दर्ज की गई। जबकि पीएसयू बैंक इंडेक्स 2.34 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुआ।
आज बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स 647.37 अंक की गिरावट के साथ 54,188.21 अंक के स्तर पर खुला था। कारोबार की शुरुआत होते ही शेयर बाजार में तेज बिकवाली शुरू हो गई, जिसके कारण अगले 15 मिनट में ही सेंसेक्स 917.56 अंक का गोता लगाकर 53,918.02 अंक के स्तर तक पहुंच गया। हालांकि इसके बाद घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने बाजार में मोर्चा संभाला और तेज खरीदारी शुरू कर दी।
इस खरीदारी के समर्थन से सुबह 10 बजे के थोड़ी देर बाद ही सेंसेक्स निचले स्तर से 447.81 अंक की रिकवरी करके 54,365.83 अंक के स्तर तक चल गया। इसके बाद बाजार में एक बार फिर बिकवाली शुरू हो गई, जिसके कारण सेंसेक्स के आगे बढ़ने पर ब्रेक लग गया। अगले 1 घंटे तक बाजार में खरीद और बिक्री दोनों बराबर मात्रा में होती रही, जिसके कारण सेंसेक्स भी एक सीधी गति में आगे बढ़ता रहा।
दोपहर 12 बजे के थोड़ी देर पहले बाजार में एक बार फिर खरीदारी में तेजी आई। खरीदारी के सपोर्ट से सेंसेक्स उछलकर 54,733.23 अंक के स्तर तक पहुंच गया। हालांकि इस स्तर पर पहुंचने के बाद एक बार फिर बाजार में मंदड़ियों ने अपना दबाव बनाने की कोशिश की। मंदड़ियों की बिकवाली के कारण सेंसेक्स दोबारा गिरकर 54,333.45 अंक के स्तर पर आ गया। 3 बजे के थोड़ी देर पहले घरेलू संस्थागत निवेशकों ने खरीदारी का आखिरी दम लगाया और अपने दम पर चौतरफा खरीदारी करके सेंसेक्स को 54,795.47 अंक के स्तर तक पहुंचा दिया। इस समय तक सेंसेक्स ने आज के निचले स्तर से 877.45 अंक की रिकवरी कर ली थी। कारोबार के आखिरी आधे घंटे में इंट्रा-डे सेटेलमेंट के कारण हुई बिकवाली की वजह से सेंसेक्स इससे थोड़ा नीचे फिसल गया और 364.91 अंक की कमजोरी के साथ 54,470.67 अंक के स्तर पर बंद होने में सफल रहा।
सेंसेक्स की तरह ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी ने भी 183.55 अंक टूटकर 16,227.70 अंक के स्तर से आज के कारोबार की शुरुआत की। बाजार खुलते ही हुई जोरदार बिकवाली के कारण निफ्टी शुरुआती 15 मिनट के कारोबार में ही 269.15 अंक की गिरावट के साथ 16,142.10 अंत के स्तर पर आ गया। हालांकि इस स्तर पर घरेलू संस्थागत निवेशकों के सक्रिय हो जाने के कारण निफ्टी की गिरावट पर रोक लगी और ये सूचकांक भी ऊपर की ओर चढ़ने लगा।
अगले आधे घंटे के कारोबार में ही घरेलू संस्थागत निवेशकों की ओर से हो रही खरीदारी के समर्थन से निफ्टी निचले स्तर से 128.70 अंक की रिकवरी करके 16,270.80 अंत तक पहुंच गया। इस स्तर पर पहुंचने के बाद बाजार में बिकवाली भी शुरू हो गई, जिसके कारण निफ्टी फिसल कर थोड़ा नीचे आकर कारोबार करने लगा। निफ्टी इसी स्तर पर अगले 1 घंटे तक लगातार स्थिर गति में कारोबार करता रहा। दोपहर 12 बजे के थोड़ी देर पहले घरेलू संस्थागत निवेशकों के एक्टिव होकर चौतरफा खरीदारी कर देने से निफ्टी को भी बल मिल गया और इस सूचकांक ने ऊपर की ओर चलना शुरू कर दिया।
दिन के दूसरे सत्र में भी बाजार में लगातार खरीदारी और बिकवाली होती रही, जिसके कारण निफ्टी की गति भी ऊपर नीचे होती रही। घरेलू संस्थागत निवेशकों की खरीदारी के समर्थन से निफ्टी आज का कारोबार खत्म होने के थोड़ी देर पहले दिन के निचले स्तर से 261.60 अंक रिकवर करके 16,403.70 अंक के स्तर तक पहुंच गया। हालांकि दिन के सौदों के निपटारे के कारण निफ्टी इस स्तर से थोड़ा नीचे फिसल कर 109.40 अंक की कमजोरी के साथ 16,301.85 अंक के स्तर पर बंद हुआ।
आज दिन भर के कारोबार में सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 13 शेयर मुनाफा कमाकर हरे निशान में बंद हुए। वहीं 17 शेयर बिकवाली के दबाव में फंसकर लाल निशान में बंद हुए। आज हुई खरीद बिक्री के बाद बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में भी गिरावट का रुख बना रहा। मिडकैप इंडेक्स 437.43 अंक की गिरावट के साथ 22,692.18 अंक के स्तर पर बंद हुआ, वहीं स्मॉल कैप इंडेक्स 451.20 अंक की कमजोरी के साथ 26,641.21 अंक के स्तर पर बंद हुआ।
दिन भर हुई खरीद बिक्री के बाद दिग्गज शेयरों में से पावर ग्रिड कॉरपोरेशन 2.83 प्रतिशत, एचसीएल टेक्नोलॉजी 2.47 प्रतिशत, बजाज ऑटो 1.97 प्रतिशत, इंफोसिस 1.78 प्रतिशत और डिवीज लैब 1.57 प्रतिशत की मजबूती के साथ आज के टॉप 5 गेनर्स की सूची में शामिल हुए। दूसरी ओर रिलायंस इंडस्ट्रीज 3.91 प्रतिशत, नेस्ले 2.89 प्रतिशत, इंडसइंड बैंक 2.81 प्रतिशत, हीरो मोटोकॉर्प 2.75 प्रतिशत और टाटा स्टील 2.45 प्रतिशत की कमजोरी के साथ आज के टॉप 5 लूजर्स की सूची में शामिल हुए।