दक्षिण सालमारा (असम), 09 मई (हि.स.)। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भारत-बांग्लादेश सीमा से लगे दक्षिण सालमारा-मानकचार जिला के मानकचार में बीएसएफ की 45वीं बटालियन की सीमा चौकी का सोमवार को दौरा किया। शाह के साथ असम के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा और असम सरकार के मंत्री रंजीत कुमार दास भी मौजूद थे।
बीएसएफ के वरिष्ठ अधिकारियों ने केंद्रीय मंत्री को चौकी के परिचालन क्षेत्रों और सीमा सुरक्षा के लिए चौकी की प्रासंगिकता के बारे में जानकारी दी। सीमा क्षेत्रों की सुरक्षा को लेकर बीएसएफ के अधिकारियों ने विस्तार से जानकारी दी।
ज्ञात हो कि अमित शाह दो दिवसीय असम दौरे पर सोमवार रात लगभग एक बजे के आसपास बीएसएफ के विशेष विमान से गुवाहाटी पहुंचे थे।