Narendra Modi: प्रधानमंत्री ने आमजन से जी-20 प्रेसीडेंसी के लिए लोगो डिजाइन प्रतियोगिता में भाग लेने को कहा

नई दिल्ली, 07 मई (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लोगों से भारत की आगामी जी-20 प्रेसीडेंसी के लिए लोगो डिजाइन प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए कहा है।

विदेश मंत्रालय के आधिकारिक प्रवक्ता के एक ट्वीट का जवाब देते हुए प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया,”एक विशेष प्रतियोगिता जो हमारे युवाओं की रचनात्मकता का जश्न मनाती है। इस प्रतियोगिता में अवश्य भाग लें!”

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने ट्वीट कर जी-20 प्रेसीडेंसी के लिए लोगो डिजाइन प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए आग्रह किया था। उन्होंने कहा, “भारत के आगामी जी-20 प्रेसीडेंसी के लिए लोगो डिज़ाइन प्रतियोगिता के शुभारंभ की घोषणा करते हुए प्रसन्नता हो रही है। एक विशिष्ट भारतीय जी-20 का प्रतिनिधित्व करने वाले अपने विचार हमारे साथ साझा करें। हमें 07 जून 2022 तक आप अपनी प्रविष्टियां भेज सकते हैं।”

बागची के ट्वीट के जवाब में प्रधानमंत्री ने लोगों से इस प्रतियोगिता में भाग लेने को कहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *