इस बढ़ोत्तरी के बाद रेपो रेट अब बढ़कर 4.40 फीसदी हो गया
नई दिल्ली/मुंबई, 04 मई (हि.स.)। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) ने एक बड़ा फैसला लेते हुए नीतिगत ब्याज दरों में इजाफा किया है। आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने बुधवार को रेपो रेट में 0.40 फीसदी बढ़ोत्तरी ऐलान किया। इस बढ़ोत्तरी के बाद रेपो रेट बढ़कर 4.40 फीसदी हो गया है।
आरबीआई गवर्नर दास ने यहां आयोजित एक प्रेस कांफ्रेंस में रेपो रेट में तत्काल प्रभाव से 0.40 फीसदी बढ़ोत्तरी करने का ऐलान किया। दास ने कहा कि कमोडिटीज और वित्तीय बाजारों में जोखिम और बढ़ती अस्थिरता की वजह से यह फैसला लिया जा रहा है। रेपो रेट में इस बढ़ोत्तरी से आने वाले दिनों में होम लोन, कार लोन और लोन की ईएमआई में इजाफा हो सकता है।
आरबीआई ने चालू वित्त वर्ष 2022-23 की पहली मौद्रिक समीक्षा बैठक में प्रमुख नीतिगत दर रेपो रेट में लगातार 11वीं बार फेरबदल नहीं किया था। आरबीआई ने इसे 4 फीसदी के निचले स्तर पर कायम रखा था। रिजर्व बैंक ने आखिरी बार मई 2020 में रेपो रेट पर में बदलाव किया था, जब कोरोना महामारी की पहली लहर और लॉकडाउन का दौर था।