Stock Market : शेयर बाजार में गिरावट का दौर जारी, सेंसेक्स 488 अंक तक लुढ़का

नई दिल्ली, 4 मई (हि.स.)। ईद की छुट्टी के बाद आज शुरू हुआ सप्ताह का दूसरा कारोबारी दिन भी शेयर बाजार के लिए कमजोरी वाला दिन बनता नजर आ रहा है। घरेलू शेयर बाजार ने आज मजबूती के साथ कारोबार की शुरुआत की थी, लेकिन निगेटिव ग्लोबल सेंटिमेंट्स के कारण शुरुआती 15 मिनट के कारोबार के बाद ही बाजार में बिकवाली का दबाव बन गया, जिसकी वजह से सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सूचकांक गिरकर लाल निशान में आ गए। अभी तक के कारोबार में फार्मा और मेटल सेक्टर पर सबसे अधिक दबाव बना हुआ नजर आ रहा है, वहीं ऑयल एंड नेचुरल गैस सेक्टर में खरीदारी का जोर बना हुआ है।

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के सेंसेक्स ने आज 148.92 अंक की मजबूती के साथ 57,124.91 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। शुरुआती 15 मिनट के कारोबार में पहले मामूली बिकवाली हुई। लेकिन इसके तुरंत बाद लिवाली का जोर भी बनता नजर आया, जिससे शेयर बाजार में तेजी आने की उम्मीद की जाने लगी। लेकिन थोड़ी ही देर में बाजार में एक बार फिर बिकवाली का दौर शुरू हो गया, जिसके कारण सेंसेक्स लगातार गिरता चला गया।

बाजार में बीच-बीच में मामूली खरीदारी भी होती रही, लेकिन बिकवाली का दबाव इतना अधिक था कि सेंसेक्स लगातार लुढ़कता चला गया। बिकवाली के दबाव की वजह से 11 बजे के थोड़ी देर पहले सेंसेक्स 488.20 अंक की गिरावट के साथ 56,487.79 अंक के स्तर पर आ गया। हालांकि इसके बाद बाजार में एक बार फिर खरीदारी का दौर शुरू हुआ, जिससे सेंसेक्स की स्थिति में मामूली सुधार होता हुआ नजर आया। लगातार जारी खरीद बिक्री के बीच शुरुआती 2 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 11:15 बजे सेंसेक्स 412.82 अंक की कमजोरी के साथ 56,563.17 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

सेंसेक्स की तरह ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी ने भी 27.50 अंक की मजबूती के साथ 17,096.60 अंक के स्तर से आज के कारोबार की शुरुआत की। शुरुआती कारोबार में हुई खरीदारी के सपोर्ट से निफ्टी भी थोड़ी ही देर में ओपनिंग लेवल से 35.25 अंक उछलकर 17,132.85 अंक के स्तर तक पहुंच गया। लेकिन इसके बाद शुरू हुई बिकवाली के दबाव की वजह से निफ्टी भी लगातार नीचे की ओर फिसलता चला गया।

इस दौरान बीच-बीच में मामूली खरीदारी भी होती रही, लेकिन नकारात्मक वैश्विक संकेतों के कारण बाजार में बिकवाली का दबाव ज्यादा बना रहा। लगातार हो रही बिकवाली के कारण 11 बजे के थोड़ी देर पहले निफ्टी 148.55 अंक का गोता लगाकर 16,920.55 अंक के स्तर तक पहुंच गया। हालांकि इसके बाद हुई मामूली खरीदारी से निफ्टी की स्थिति में भी कुछ सुधार हुआ। लगातार जारी खरीद बिक्री के बीच शुरुआती 2 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 11:15 बजे निफ्टी 132.75 अंक की कमजोरी के साथ 16936.35 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

घरेलू शेयर बाजार ने आज प्री ओपनिंग सेशन में मिली जुली शुरुआत की थी। इस सेशन में बीएसई का सेंसेक्स 49.22 अंक यानी 0.09 प्रतिशत की बढ़त के साथ 57,025.21 अंक के स्तर पर था। वहीं निफ्टी प्री ओपनिंग सेशन में 53.30 अंक यानी 0.31 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 17,015.80 अंक के स्तर पर पहुंचा हुआ था।

इसके पहले पिछले कारोबारी दिन यानी सोमवार को सेंसेक्स 84.88 अंक यानी 0.15 प्रतिशत फिसलकर 56,975.99 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी ने 33.45 अंक यानी 0.20 प्रतिशत का गोता लगाकर 17,069.10 अंक के स्तर पर सोमवार के कारोबार का अंत किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *